यामी गौतम, प्रियमणि, अरुण गोविल स्टारर Article 370 सिनेमाघरों में आज रिलीज़ हो चुकी है. नेशनल अवार्ड विजेता डायरेक्टर आदित्य सुहास जाम्भले द्वारा बनायी गयी यह फिल्म जम्मू कश्मीर में धारा 370 को हटाने की घटना पर आधारित है. इस फिल्म को दर्शको का भरपूर प्यार मिल रहा है और दर्शकों का यह भी कहना है कि उन्हें इस फिल्म से आर्टिकल 370 से सम्बंधित और भी सच जानने को मिलेंगे।
दरअसल एक दर्शक ने अपने रिव्यू में लिखा कि, ये फिल्म बहुत ही अच्छी है, खासतौर पर इसका बैकग्राउंड म्यूजिक और जिस तरह से तथ्यों को पेश किया गया है. हर एक छोटी से छोटी जानकारी बेहद आसानी से समझायी गई है. यह फिल्म हर भारतीय को देखना चाहिए। सवाल करने वालों को जवाब मिलेंगे कि क्यों धारा 370 का हटना जरुरी था. ट्रेड विश्लेषक सुमित कडेल लिखते हैं कि, “#Article370 एक 𝐓𝐎𝐏 𝐍𝐎𝐓𝐂𝐇 𝐏𝐎𝐋𝐈𝐓𝐈𝐂𝐀𝐋 𝐓𝐇𝐑𝐈𝐋𝐋𝐄𝐑 है जो अनुच्छेद के निरस्तीकरण की उत्कृष्टता से खोज करता है। जम्मू-कश्मीर में 370 एक्ट. पटकथा दिलचस्प है और बेहद तेज गति से आगे बढ़ती है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि दर्शक शुरू से अंत तक जुड़े रहें। दूसरी तरफ दर्शकों का एक वर्ग ऐसा भी है जो भाजपा सरकार को पसंद नहीं करता तो उन सभी लोगों ने कश्मीर फाइल्स की तरफ ही इस फिल्म को प्रोपोगेंडा करार दिया।