Gautam Gambhir Latest News In Hindi : बीसीसीआई (BCCI) ने गौतम गंभीर को T20 विश्व कप 2024 के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभालने का अवसर दिया है। इसका खुलासा ईएसपीएन क्रिकइंफो (Espn Crickinfo) की रिपोर्ट के अनुसार किया गया। दरअसल T20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे देंगे। उनका कार्यकाल समाप्त हो गया है। भारत में खेले गए वनडे विश्व कप के बाद उनका कार्यकाल अगले विश्व कब तक बढ़ाया गया था। सोमवार को क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने यानी बीसीसीआई ने टीम इंडिया के मुख्य कोच के पद पर आवेदन मांगे हैं। इस बीच ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई चाहता है कि गौतम गंभीर मुख्य कोच की भूमिका में जिम्मेदारी संभाले।
बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को T20 2024 विश्व कप के लिए मुख्य कोच की भूमिका में इसलिए बुलाना चाहते हैं क्योंकि गौतम गंभीर की निगरानी में आईपीएल की टीम नाइट राइडर काफी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर रही है। जिस वजह से बीसीसीआई यह चाहता है कि गौतम गंभीर इस पद के लिए अपनी उम्मीदवारी दे। इस इन सब चीजों के बीच बीसीसीआई ने अभी कोई भी इस पर ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। रिपोर्ट के मुताबिक अभी सिर्फ बीसीसीआई ने मुख्य कोच की भूमिका के लिए आवेदन मांगे हैं।
आपको बता दें कि ईएसपीएन क्रिकइंफो की वेबसाइट द्वारा दी गई जानकारी के रिपोर्ट अनुसार यह कहा जा रहा है कि गौतम गंभीर मुख्य कोच की जिम्मेदारी समान ले। लेकिन इस पर बीसीसीआई ने अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं दि, नए मुख्य कोच की भूमिका में कई नए दावेदार आपको देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही बीसीसीआई गौतम गंभीर को लेकर क्या सोचता है या तो आने वाला समय बताएगा।
Hello.This article was extremely motivating, particularly since I was investigating for thoughts on this topic last Monday.
Wow that was strange. I just wrote an incredibly long comment but after I clicked submit my comment didn’t show up. Grrrr… well I’m not writing all that over again. Anyway, just wanted to say fantastic blog!
Great site. Plenty of useful information here. I’m sending it to a few friends ans also sharing in delicious. And of course, thanks for your sweat!
Woh I like your articles, saved to favorites! .