Shekhar Suman News In Hindi : बॉलीवुड के अभिनेता शेखर सुमन हाली में संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में नजर आए थे। सूत्रों के मुताबिक के शेखर सुमन अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने दिल्ली के मुख्यालय में पार्टी में शामिल होने की शपथ ली इसके साथ ही मीडिया ने शेखर सुमन और कंगना रानावत को एक ही पार्टी में शामिल होने के ऊपर खूब आलोचना की। हालांकि शेखर सुमन ने आगे बढ़कर कंगना रानावत को सपोर्ट किया।
Delhi: "If Kangana Ranaut calls to campaign in her support, I will definitely go," says Shekhar Suman pic.twitter.com/vVldtwDEhP
— IANS (@ians_india) May 7, 2024
रिपोर्ट के मुताबिक शेखर सुमन का यह कहना है कि वह हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ रही कंगना राणावत के लिए प्रचार करने के लिए तैयार हैं। एक तरफ जहां कंगना इस साल की शुरुआत में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई थी। वहीं 7 में 2024 को अभिनेता शेखर सुमन भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। दोनों ही अभिनेता और अभिनेत्री को एक ही पार्टी में शामिल होने की वजह से मीडिया ने उन्हें खूब आलोचना की। साथी मीडिया पूछा कि क्या वह कंगना राणावत के लिए प्रचार करना पसंद करेंगे। इस पर सोकर शेखर सुमन ने कहा की ‘हां क्यों नहीं मैं अगर वह बुलाएंगे तो मैं जरूर जाऊंगा और इसके साथ ही या मेरा फर्ज भी है’
आपको बता दे की शेखर सुमन के बेटे अध्ययन को कंगना रावत ने 2008 में डेट करना शुरू किया था। दोनों की मुलाकात मोहित सूरी की फिल्म राज के फिल्म सेट पर हुई थी। जहां पर दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था। इसके बाद अभिनेता ने सार्वजनिक रूप पर कंगना पर काला जादू करने का आरोप लगाया था। इसके साथ दोनों अभिनेता-अभिनेत्री को एक ही पार्टी में शामिल होने पर मीडिया ने खूब आलोचना की।
इस पर जब शेखर सुमन से जब मीडिया वार्ता की गई तो इस दौरान उन्होंने कहा कि “कल तक मुझे नहीं पता था कि मैं आज यहां बैठूंगा क्योंकि जीवन में कई चीजें जाने-अनजाने में होती हैं। मैं यहां बहुत सकारात्मक सोच के साथ आया हूं और मैं भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे यहां आने का आदेश दिया।”
Hey there just wanted to give you a quick heads up. The text in your article seem to be running off the screen in Ie. I’m not sure if this is a formatting issue or something to do with internet browser compatibility but I thought I’d post to let you know. The design look great though! Hope you get the problem fixed soon. Cheers
F*ckin’ amazing things here. I am very happy to see your article. Thanks a lot and i’m taking a look forward to contact you. Will you please drop me a mail?
I like this post, enjoyed this one thanks for putting up.