Stree 2 Movie: स्त्री 2 को लेकर इन दिनों चर्चा काफी ज्यादा सुर्खियों में है। इस बारे में अभिनेता अभिषेक बनर्जी से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ‘स्त्री 2 को बड़े लेवल पर बनाया जा रहा है। इसके साथ ही इसकी शूटिंग को लेकर बड़े बहुत बड़े स्तर पर काम चल रहा है। इसमें बीएफएस भी बहुत अच्छा है।
अभिनेता ने आगे बताते हुए कहा की फिल्में राजकुमार राव , श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी के साथ काम करने का एक अलग अनुभव रहा है। जना का किरदार इस फिल्म में मैं बड़े आसानी से निभा सकता हूं। क्योंकि यह किरदार मेरे से मिलता-जुलता है। भले ही मेरा नाम घर में भोला हो लेकिन मैं डरपोक बंगाली बच्चा था।
अपने बचपन के किसी को साझा करते हुए अभिषेक बनर्जी ने यह कहा ‘मैं मम्मी का बहुत ही दुलारा बेटा हूं। इस भूमिका में मुझे कुछ ज्यादा नहीं करना पड़ा, बस बचपन के कुछ कुछ पलों को याद किया और इस भूमिका में डाल दिया। इसका श्रेय निर्देशक अमर कौशिक को जाता है, क्योंकि इससे पहले मुझे ज्यादातर लोग निगेटिव भूमिकाओं में ही लेते थे।’
आपको बता दे की स्त्री तू के निदेशक अमर कौशिक ने किया है। इसके निर्माता जिओ स्टूडियोज और दिनेश बिजन है। फिल्म में राजकुमार राव श्रद्धा कपूर के साथ हमें पंकज त्रिपाठी देखने को मिलेंगे और अभिषेक बनर्जी हम भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म का पहला भाग 2018 में रिलीज हुआ था। जो की एक सुपरहिट फिल्म थी। इसी हिट को देखते हुए इसके निर्माता ने इसके दूसरे पाठ की अनाउंसमेंट कर दी थी। आपको बता दे किस फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हमें इस फिल्म में कुछ नए चेहरे भी देखने को मिल सकते हैं। इसके साथ ही कहानी में थोड़ा ट्वीट को लाया गया है। पहली कहानी से थोड़ा हटके होने वाली है। अब देखने वाली बात यह है कि फिल्म में क्या हमें देखने को मिलता है।
It¦s actually a cool and useful piece of info. I am happy that you simply shared this helpful info with us. Please keep us informed like this. Thanks for sharing.