देश

Bahraich News: नहर में नहाने गए बच्चों की डूब कर मौत, एक लापता, इलाके में हड़कंप

Bahraich News : बहराइच जिले से बहुत दुखद खबर निकल कर आ रही है, कि गिरधरपुर गांव में स्थित नहर में बुधवार को गांव में चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। नहाते समय तीनों बच्चे नहर की गहराई में पहुंच गए। जिस वजह से उनकी डूब कर मौत हो गई। जबकि यह किशोरी लापता है उसकी तलाश जारी है।

बहराइच जिले के गिरधरपुर गांव के ठीक सामने एक नहर स्थित है। जिसमें इस समय पानी भरा हुआ रहता है। गर्मी अधिक होने के कारण तीन बच्चे आंचल, माही स्नान करने के लिए गए थे। दोपहर के 12:00 के करीब चारों बच्चे स्नान करते हुए पैर फिसल जाने की वजह से गहरे पानी में पहुंच गए। जिस वजह से उनकी डूब कर मौत हो गई। काफी देर तक बच्चों घर न आने पर उनके परिजन उनको ढूंढने के लिए इधर-उधर भटकने लग गए। कुछ देर के दौरान परिजन नहर के करीब पहुंच गए।

जहां पर उन्हें बच्चों के कपड़े और चप्पल दिखाई दिए। जिस पर सभी ने नहर में खोजबीन शुरू कर दी। ग्रामीणों की मदद से नहर में खोज भी करने के पश्चात आंचल, जोहिनी और राहुल पेशावर बरामद हुए। जबकि माही का अभी कुछ पता नहीं चला है। पुलिस इस चीज की छानबीन में लगी हुई है। उसकी खोजबीन की जा रही है। हादसे की जानकारी होती है सीईओ राहुल पांडे और कोतवाल आरके सिंह गांव पहुंचे सभी ने जांच कर बयान दर्ज किया। कोतवाल ने बताया कि तीन बालकों की डूब कर मौत हो गई और उनके शव भी मिल गए। किशोरी की तलाश जारी है।

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक यह कहा गया है, कि किशोरी मैं शायद भाव में बैठकर कहीं दूर निकल गई, कुछ पता नहीं चल पा रहा है। लेकिन पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है। बयान को दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

5 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button