Darshan Thoogudeepa Arrested in Renukaswamy murder case : Kannada के अभिनेता Darshan Thoogudeepa को एक मर्डर केस में गिरफ्तार कर लिया गया है। न्यूज़ एजेंसी एनई के द्वारा मिली रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम बेंगलुरु के डीसीपी गिरीश ने कहा कि ‘अभिनेता Darshan Thoogudeepa को कामाक्षीपाल्या पुलिस स्टेशन में दर्ज़ मामले में गिरफ्तार किया गया है।इस मामले में अभिनेता को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जारी है। हत्या के एक मामले में आरोपी ने एक्टर Darshan Thoogudeepa के नाम का खुलासा किया था। पुलिस इस पर कार्रवाई कर रही है। पुलिस का कहना है, कि दर्शन लगातार आरोपियों के संपर्क में थे।
Karnataka: Actor Darshan Thoogudeepa has been taken into custody for questioning in connection with a murder case registered at Kamakshipalya police station: Girish, DCP West Bengaluru
— ANI (@ANI) June 11, 2024
इस मामले में हुए अभिनेता गिरफ्तार
रिपोर्ट के अनुसार कन्नड़ के अभिनेता Darshan Thoogudeepa को शहर के चितादुर्गा के रेणुका स्वामी नामक युवक की हत्या (Renukaswamy murder case) के मामले में गिरफ्तार किया गया। दरअसल खबरों के मुताबिक आरोप है कि मृतक ने फिल्म की अभिनेत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। आपको बता दे की रेणुका स्वामी मेडिकल शॉप में सहायक थे , उसकी जल्दी शादी हुई थी। शहर के पुलिस आयुक्त बीदयानंद ने अभिनेता को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि “पीड़िता की पहचान चित्रदुर्गा की 33 वर्षीय एस रेणुका स्वामी के रूप में हुई है। शव शहर के पश्चिमी हिस्से कामाक्षीपाल्या में नाले से बरामद किया गया।”
#WATCH | Bengaluru Police Commissioner B. Dayananda says "In connection with a murder case registered in Kamakshipalya Police Station limits of Bengaluru West division on 9th June, one of the actors of Kannada film industry has been secured and he is being questioned. The details… https://t.co/Ze0N8FUNjf pic.twitter.com/s5DVosId9T
— ANI (@ANI) June 11, 2024
अभिनेता के साथ 10 और हुए गिरफ्तार
इस मामले में बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी. दयानंद का कहना है, “9 जून को बेंगलुरु पश्चिम डिवीजन के कामाक्षीपाल्या पुलिस स्टेशन की सीमा में दर्ज एक हत्या के मामले के संबंध में, कन्नड़ फिल्म उद्योग के अभिनेताओं में से एक को सुरक्षित कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। विवरण अभी बाकी है पता लगाया जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है। चित्रदुर्ग के रेणुकास्वामी (33) पीड़ित हैं। लगभग 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।” पुलिस रिपोर्ट के अनुसार कहना है कि इस मामले में 10 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस हत्या के मामले में उनसे पूछताछ चल रही है। विस्तृत जानकारी आना अभी बाकी है।