अगर आप शेयर बाजार में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो या मौका आपके लिए बहुत ज्यादा खास हो सकता है। दरअसल ट्रैवल बुकिंग कंपनी ixigo ने अपना आईपीओ लॉन्च कर दिया है। यह आईपीओ (IPO) आपको सोमवार को 10 जून से सब्सक्रिप्शन के लिए खोल दिया जाएगा। आपको बता दे की Ixigo की पैरेंट कंपनी ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी लिमिटेड है। Ixigo को एक टेक्नोलॉजी कंपनी है। यह भारतीय यात्रियों को रेल, हवाई, बस होटल आदि चीजों की बुकिंग और यात्रियों के ट्रेवल की योजना करने और प्रबंधन करने की सुविधा उपलब्ध कराती है। खबरों के मुताबिक ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी, रेल मार्केट में सबसे ज्यादा टिकट वितरक है। Ixigo के पास रेल बुकिंग का लगभग 51% हिस्सा मौजूद है।
Le Travenues Technology Ltd (ixigo) opens today 10 June – 12 June 2024@tradeswift Recommendation : Can Subscribe for some listing gains and long term investing#IPO pic.twitter.com/p4ltFQtzTi
— Sandeep Jain Tradeswift (@SandeepKrJainTS) June 10, 2024
Ixigo के आईपीओ की तारीख
IPO के लिए सब्सक्रिप्शन 10 जून 2024 को से लेकर 12 जून 2024 को 4:30 बजे तक खुला रहेगा। Ixigo IPO के अलॉटमेंट को 13 जून को आखिरी रूप दिए जाने की उम्मीद है। यह आईपीओ 18 जून को मार्केट में लिस्ट होगा। Ixigo IPO का प्राइस बैंड 88 रुपए से लेकर 93 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है।
कंपनी ने आईपीओ के लॉट साइज को 161 शेयर अधिकृत किए हैं। जिसमें निवेशकों को कम से कम 14973 रुपए के लॉट लेना अनिवार्य होंगे। इक्सिगो आईपीओ का आकार 40740 .10 करोड़ है। इसमें 1.29 करोड़ की इक्विटी शेयर है। जो कुल मिलाकर 120 करोड़ के हैं। 6.67 करोड़ शेयर पर बिक्री के लिए प्रस्ताव है। जो कुल मिलाकर 620.10 करोड़ है। कंपनी के मुताबिक IPO (Initial public offering) खुलने से पहले ही कंपनी ने 333 करोड रुपए जुटा लिए है। एक्सिस कैपिटल, कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड और जेएम फाइनेंशियल, Ixigo IPO की बुक परफॉर्मेंस लीड मैनेजर है। इसके साथ ही इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार है।
कितना होगा GMP इस IPO का
रिपोर्ट के अनुसार शेयर बाजार ऑब्जर्वर का कहना है, कि 10 जून 2024 इक्सिगो आईपीओ के लिए जीएमपी (GMP) यानी कि ग्रे मार्केट प्रीमियम ₹30 प्रति शेयर होगा। इससे यह पता चलता है कि इक्सिगो के इक्विटी शेयर ग्रे मार्केट में 23 रुपए से बढ़कर 116 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं। यह 93% शेयर के इश्यू प्राइस से 24.73% ज्यादा है।