देश

Ayodhya : शुरुआत में हुई कई विमाने ठप, कनेक्टिंग फ्लाइट का लेना पड़ा सहारा, हो सकती है फिर से शुरू !

Ayodhya News : अयोध्या में राम मंदिर के बाद कई ऐसी चीजों लाई गई जिससे वहां के लोगों को सुविधा प्राप्त हो सके। इसी सुविधा को ध्यान में रखते हुए अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की शुरुआत की गई। इस एयरपोर्ट से कई ऐसी एयरलाइंस को जोड़ा गया। जहां पर एयरप्लेन पहुंचना ना के बराबर था। जिस में से मुख्य हैं जयपुर दरभंगा और पटना समेत छह शहर की सीधे विमान सेवाएं शुरू की गई थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर कई विमान की सेवाओं को ठप कर दिया गया। जिसकी वजह बताई जा रही है, कि यात्रियों की कमी की वजह से यह विमाने रद्द की गई है। इन विमानो के रद्द होने के बाद यात्रियों को कनेक्टिंग फ्लाइट का सहारा लेना पड़ रहा है, जिसका असर सीधे किराए पर देखने को मिल रही है।

आपको बता दे की अयोध्या में ऋषि वाल्मीकि एयरपोर्ट की शुरुआत 30 सितंबर को की गई थी। इस एयरपोर्ट से कई शहरों की फ्लाइट रामनगरी की एयर कनेक्टिविटी को जोड़ते हैं। समय के साथ धीरे-धीरे यात्रियों की कमी की होने की वजह से कई सारी विमान को रद्द करना पड़ गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक की यह हाल सिर्फ अयोध्या में ही नहीं बल्कि देहरादून एयरपोर्ट का भी हुआ है। देहरादून एयरपोर्ट को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अयोध्या के साथ एलाइंस एयर का विमान रवाना किया था। यह फ्लाइट सोमवार बुधवार और शुक्रवार का अयोध्या आनी थी। लेकिन शुरुआती एक सप्ताह बाद यह विमान सेवा ठप हो गई। जिसकी वजह बताई जाती है कि यात्रियों की कमी होने की वजह से यह सारी विमान सेवाएं अप कर दी गई थी।

अयोध्या एयरपोर्ट डायरेक्टर का कहना है की, अगर फ्यूचर में यात्रियों की कमी को लेकर दिक्कतें नहीं आती है तो यह सेवाएं फिर से शुरू कर दी जाएगी हालांकि फ्लाइट्स रूट को देखकर शुरू की जाती हैं। लेकिन किन्ही कारणों से ठप की, गई एयरलाइन को फिर से शुरू किया जा सकता है।

Related Articles

10 Comments

  1. I?¦ve learn a few excellent stuff here. Definitely value bookmarking for revisiting. I surprise how much effort you place to make this type of fantastic informative web site.

  2. Please let me know if you’re looking for a article author for your site. You have some really good articles and I think I would be a good asset. If you ever want to take some of the load off, I’d love to write some content for your blog in exchange for a link back to mine. Please shoot me an e-mail if interested. Many thanks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button