Mahesh Babu News In Hindi : साउथ सुपर स्टार महेश बाबू की अलग लेवल की फैन फ्लोइंग है। इस बात का अंदाज़ा इस बात से लगे जा सकता है की फिल्म गुंटूर कारम का एक गाना, जो की अमेरिका के एनबीए बजाया गया। इस फिल्म के निर्देशक श्रीनिवास ने किया है। फिल्म गुंटूर कारम फिल्म के एक गाने ‘कुर्ची मदाथा पेटी’ को अमेरिका के एनबीए में बजाय गया। इस गाने में एक क्रू आपको डांस करते हुए नज़ार आया है।
एनबीए मैच के हाफ में बजाय गया गाना
एक्स सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ साफ देखा जा सकता है, की फिल्म ‘गुंटूर कारम’ गाने को को बजाया गया। फिल्म में गाना ‘कुर्ची मदाथा पेटी’ को बार बार बजाया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते है की फिल्म के हगने को मैच के दौरान बजाया गया। इस गाने पर एक डांस क्रू डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है।
Witness the #KurchiMadathaPetti mania spreading globally! 🔥
Superstar @urstrulymahesh's electrifying #KurchiMadathaPetti dance lit up the Toyota Center in Houston during the NBA game halftime ❤️🔥#GunturKaaram pic.twitter.com/rAioO44EcW
— Guntur Kaaram (@GunturKaaram) April 1, 2024
क्रू ने किया सोशल मीडिया पर शेयर
महेश बाबू की फिल्म ”गुंटूर कारम” का गाना और परफॉरमेंस का वीडियो, फिल्म की टीम ने एक्स पर शेयर कर लिखा “‘कुर्ची मदाथा पेटी’ का जादू विश्वस्तर पर फैलने का गवाह बनें! सुपरस्टार महेश बाबू के गाने पर इलेक्ट्रिफाइंग डांस ने ह्यूस्टन में टोयोटा सेंटर को रोशन कर दिया।”