Elvish Yadav News : बिग बॉस फेम एल्विश यादव को कोर्ट से जमानत मिल गयी है। एल्विश यादव के वकील ने बताया की कोर्ट में हुई 22 मार्च की सुनवाई में, कोर्ट ने 50000 हज़ार की दो जमानत राशि पर एल्विश यादव की जमानत अर्ज़ी को स्वीकार कर लिया। आपको बता दे की बीते दिनों एल्विश यादव को लेकर काफी खबरे आ रही थी। जिसके बाद से लोगो ने अटकले लगा दी थी अब जमानत मिलना मुश्किल है।
#WATCH | Noida: YouTuber and Bigg Boss OTT 2 winner Elvish Yadav's lawyer Prashant Rathi says, "The court has granted bail to him (Elvish Yadav) on two sureties of Rs 50,000 each…" pic.twitter.com/ffNromLhj5
— ANI (@ANI) March 22, 2024
खबरों के मुताबिक बीते दिनों एल्विश यादव पर गलती से NDPS एक्ट के तहत गलत धारा लगाने से, पुलिस न मीडिया के सामने, गलती को मान कर, सुधर किया। इसके साथ ही जिस धारा में एल्विश यादव पर लगे गया था। उस धरा में जमानत मिलना अभूत ही मुश्किल होता है। धाराओं के बदलने के बाद एल्विश यादव की मुस्किले थोड़ी काम हुई, जिसके बाद सुनवाई के दौरान न्यायालय ने उन्हें जमानत दे दी।
किस वजह से फ़से थे एल्विश यादव
आपको बता दे की एल्विश यादव पर रेव पार्टी में सांपो के जहर की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इसके साथ ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। बीच में खबरे आयी की एल्विश यादव ने अपना गुनाह पुलिस के सामने कबूल कर लिया है। कोर्ट में चल रहे हड़ताल के कारन एल्विश यादव की सुनवाई नहीं हो पाई, जिसके बाद से उन्हें 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। खबरे तो ये भी आयी की एल्विश यादव को हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट कर दिया गया है, जहा पर उन्हें किसी से मिलने की इज़ाज़त नहीं थी।
Our data on ES cells indicated that AG14361 is highly potent in killing BRCA1 cells in vitro and in vivo priligy tablet Principal outcome analyses focused on changes between baseline and the end of treatment EoT and compared letrozole A with palbociclib plus letrozole B C D
how to get generic cytotec prices albicans were identified