Arvind Kejariwal News : सीएम ने कहा – अगर गिरफ़्तारी न होने का आसवासन दे, तो पेश होने को है राज़ी

Arvind Kejariwal News : दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ चल रहे शराब घोटाले और पैसे की हेरा फेरी के मामले में न्यायालय ने बीते दिनों ईडी से जवाब माँगा था। इसके चलते अब सीम अरविन्द केजरीवाल ने न्यायालय में अर्जी दायर कर कहा ‘की अगर न्यायालय गिरफ़्तारी न होने का आश्वासन दे, तो वो ईडी के सामने पेश होने को तैयार है’ . ईडी के सामने शराब घोटाले में अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ नौ समन जारी कर रखे है। लेकिन इन सब सामान को गैरकानूनी बता कर, एक भी समन पर पेश नहीं हुए।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली उच्च न्यायालय में एक नई याचिका दायर कर अपने खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने की मांग की है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2024
न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत की अगुवाई वाली खंडपीठ आज सुबह मामले की सुनवाई करेगी।
एक्साइज मामले में ED अब तक उन्हें 9 समन जारी कर चुकी… pic.twitter.com/WH5kQEGnai
कोर्ट में हुए सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वकील ने कहा ‘ईडी के सामने पेश होने की दशा में, कर सकती है, अगर न्यायलय सुरक्षा का आश्वासन देती है तो वो पेश होने को तैयार है’ . आपको बता दे की अरविन्द केजरीवाल पर शराब नीति घोटाले के मामले में, ईडी अरविन्द केजरीवाल से पूछ ताछ करना चाहती है। लेकिन जारी हुए समन को नज़रअंदाज़ और गैरकानूनी बता कर, एक भी सामान पर पेश नहीं हुए।
अरविंद केजरीवाल के वकील सिंघवी ने कहा की ऐसा ही करके, ईडी ने इसी तरीके से मनीष सिसौदिया और संजय सिंह को गिरफ्तार कर कारगर में भेज दिया था। इसी डर से अरविंद केजरीवाल के वकील ने सुरक्षा का आश्वासन माँगा है। अभी इसकी सुनवाई अदालत में चल रही है।
zrcgxu