Kapil Sharma Show : नेटफ्लिक्स के कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ का जादू ओटीटी पर भले करते नहीं चल पा रहा है। लेकिन इस शो का पहला सीजन नेटफ्लिक्स पर टेलीकास्ट होने के लिए तैयार है। रिपोर्ट के मुताबिक बीच में चर्चा आ रही थी, कि इस शो को जल्दी बंद कर दिया जाएगा। क्योंकि इसकी टीआरपी लगातार गिरती जा रही है। लेकिन नेटफ्लिक्स के मुताबिक इस शो के पहले सीजन को शूटिंग पूरी की पूरी हुई है। शो का दूसरे सीज़न के आने की उम्मीद है। लेकिन अभी इस पर नेटफ्लिक्स में कोई फैसला नहीं लिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल शर्मा शो इन दिनों कलर्स टीवी पर एक अंताक्षरी के शो को होस्ट करने में लगे हुए हैं। खबरों के मुताबिक कपिल शर्मा की ब्रांड वैल्यू दिन बा दिन घटती नजर आ रही है। जिस वजह से ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ की कुछ खास टीआरपी अब निकल कर नहीं आ रही है। कपिल शर्मा शो स्टैंड अप कॉमेडियन से आज कार्यक्रम निर्माता बने हुए हैं। और उनका पहला गेम शो प्लान सीजन पूरा हो चुका है। इसके साथ ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ नेटफ्लिक्स पहले सीजन पूरा हो चुका है। दूसरे सीज़न की मंजूरी मिलना अभी बाकी है।
हालांकि नेटफ्लिक्स के मुताबिक द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो में यह नहीं बताया गया, कि किन कलाकारों को कितना फीस मिली है। लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक यह निकल कर आया कि, द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो में कपिल शर्मा को पर एपिसोड का 5 करोड़ दिया जा रहा था। इसके साथ ही शो में सबसे ज्यादा पसंद आने वाले कलाकार सुनील ग्रोवर को पर एपिसोड का 25 लाख रुपए दिया जा रहा था। इसके साथ ही अर्चना पूरन सिंह को सिर्फ हंसने का 10 लाख रुपए पर प्रति एपिसोड दिया जा रहा था।
बीते दिनों खबरें निकाल कर आ रही थी, कि कपिल शर्मा शो को बीच में ही बंद कर दिया जा रहा है। क्योंकि नेटफ्लिक्स के पहले सीजन की शूटिंग पूरी होने के बाद सेट को वहां से हटाए जाने लगा। तो खबरें निकाल कर आई कि जल्द ही द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो बंद हो जाएगा। क्योंकि इसकी टीआरपी कम होती जा रही है। और यह दर्शकों को अच्छा मनोरंजन नहीं कर पा रहा है। नेटफ्लिक्स के मुताबिक पहले सीजन को प्रसारित किया जाने का फैसला किया गया। हर शनिवार को प्रसारित होने वाले शो को 13 एपिसोड की अभी तक मंजूरी मिली है। और शो के बाकी बचे एपिसोड भी हर शनिवार को पहले की तरह प्रसारित होंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक नेटफ्लिक्स का कहना है कि द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो पहली ऐसी इंडियन वेब सीरीज है जिसने ग्लोबल में अपनी पहचान बनाई है। हालांकि नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने से ओटीटी भी परेशान है। शो में क्या-क्या कमियां इस चीज पर गौर करने के बाद उसको ठीक किया जाएगा।
This web site is my aspiration, real great style and design and perfect subject matter.
I was just looking for this information for some time. After six hours of continuous Googleing, finally I got it in your website. I wonder what’s the lack of Google strategy that don’t rank this kind of informative sites in top of the list. Generally the top websites are full of garbage.