AAP MP Sanjay Singh News In Hindi : आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधते हुए, उन पर तंज कसा है। इस बार उन्होंने यह कहा कि अमित शाह के बेटे को बीसीसीआई का अध्यक्ष बना तो दिया लेकिन क्या उन्हें बैट पकड़ना आता है। इसके साथ ही संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा।
#WATCH | Delhi: AAP MP Sanjay Singh says, "Does Amit Shah's son know how to hold a bat? But, he is the chairman of BCCI. PM Modi wants a third term at the age of 73 years and a 'Jawan' will be retired at the age of 21 years? These people are 'ghor parivaarwaadi'. PM Modi, Amit… pic.twitter.com/BkIJiLuwVL
— ANI (@ANI) May 4, 2024
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने मीडिया से वार्ता करते हुए यह कहा कि “क्या अमित शाह के बेटे को बल्ला पकड़ना आता है? लेकिन, वह बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं। पीएम मोदी 73 साल की उम्र में तीसरा कार्यकाल चाहते हैं और एक ‘जवान’ को 21 साल की उम्र में सेवानिवृत्त किया जाएगा? ये लोग हैं” ‘घोर परिवारवादी’ हैं। पीएम मोदी, अमित शाह और बीजेपी के पास अपने परिवार और दोस्तों को आगे बढ़ने में मदद करने के अलावा कोई काम नहीं है… हम देश के लिए काम कर रहे हैं, जबकि वे अपने दोस्तों के लिए काम कर रहे हैं।’
आपको बता दे कि अभी कुछ दिनों पहले संजय सिंह को कोर्ट ने जमानत दे दी थी। AAP पार्टी सांसद संजय सिंह पर शराब घोटाले और नीति घोटाले के आरोप लगे है। जिसके कारण वह जेल में डेढ़ साल के लिए बंद थे। रिपोर्ट के मुताबिक जब संजय सिंह की यचिका को हाई कोर्ट में खारिज कर दी गई थी। तब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद संजय सिंह को जमानत पर रिहा कर दिया। इसके साथ ही कोर्ट ने कई तरीके के नियम और शर्तें लागू की, जिसके साथ ही संजय सिंह को कोर्ट ने यह कहा कि, वह किसी भी तरीके से मीडिया से वार्ता नहीं करेंगे। साथ ही उनका पासपोर्ट कोर्ट में जमा है। इसके साथ ही अगर वह देश से बाहर जाना चाहते हैं तो इसकी पूर्ण जानकारी उन्हें कोर्ट में देनी पड़ेगी।
आपको बता दे की नीति और शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया जैसे बड़े नेता जेल में बंद है। इन सभी नेताओं पर नीति घोटाले का आरोप लगा हुआ है। ईडी इन सभी नेताओं से पूछताछ कर रही है। खबरों के मुताबिक गिरफ्तारी को लेकर जमा की गई याचिका पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट जल्दी कर सकती है।
I haven¦t checked in here for some time since I thought it was getting boring, but the last several posts are great quality so I guess I will add you back to my daily bloglist. You deserve it my friend 🙂
Some truly fantastic information, Sword lily I found this. “Sell your cleverness and buy bewilderment.” by Jalal ud-Din Rumi.
Attractive component of content. I simply stumbled upon your website and in accession capital to assert that I acquire in fact loved account your blog posts. Any way I’ll be subscribing on your feeds and even I success you get entry to constantly quickly.
You completed some fine points there. I did a search on the issue and found mainly people will agree with your blog.