EPIC Number : लोक सभा चुनाव 2024 का आयोजन हो चूका है ऐसे में देश के हर नागरिक को, जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो उन्हें वोट करने का अधिकार होता है। सरकार की पूरी कोशिश होती है देश के हर युवा अपना महत्वपूर्ण वोट डाले। भारत देश में वोट डालने के लिए हर एक के पास अपनी वोटर आईडी होती है, जिसकी मदद से वो अपनी पहचान करवा कर वोट डालता है। अगर आपके पास अपना वोटर आईडी नहीं है और अपने अप्लाई किया है ऑनलाइन, उसे कैसे डाउनलोड करे। और EPIC number क्या होता है और इसकी मदद से Digital EPIC Card कैसे डाउनलोड करे आइये जानते है।
EPIC Number क्या होता है ?
EPIC Number एक ऐसा नंबर होता जो की आपके वोटर आईडी का नंबर होता है। EPIC Number को इलेक्टर्स फोटो आइडेंटिफिकेशन कार्ड कहा जाता है। इस नंबर की मदद से आप अपना डिजिटल कार्ड डाउनलोड कर सकते है। भारत देश में चुनाव आयोग द्वारा जारी किये मतदान के नियम अनुसार प्रमाण पत्र अथवा पहचान पत्र के रूप में कार्य करता है। भारत में मौजूद 18 वर्ष के आयु से अधिक भारतीय नागरिको को इस पहचान प्रमाण के द्वारा नगर पालिका , लोक सभा इलेक्शन में अपना वोट डालने की अनुमति प्रदान करता है।
कैसे खोजे अपना ईपीआईसी नंबर ऑनलाइन ?
यदि आपके पास अपना मतदान प्रमाण पत्र नहीं है और अपने अपने मतदान पत्र एवं वोटर आईडी के लिए अपने ऑनलाइन अप्लाई किया है तो आप इस दिशा निर्देश की मदद से अपना EPIC Number प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आपको भारत सरकार द्वारा अधिकिरित वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर विजिट करे। आपके सामने पेज खुल कर आ जायेगा जहाँ पर आपको अपने मोबाइल नंबर द्वारा लॉगिन कर लेना है। लॉगिन करने के बाद आपको अपना जन्म की तारीख , आधार नंबर डाल देना है। उसके बाद आपको कैप्चा कोड को सोल्व कर सबमिट पर क्लिक कर देना है, कुछ ही अंतराल के बाद आपके सामने आपका EPIC नंबर आपको दिख जायेगा।
EPIC Number से Digital Voter ID कैसे डाउनलोड करे ?
EPIC Number एक बार प्राप्त होने के बाद आपको पुनः https://voters.eci.gov.in/ इस वेबसाइट पर जा कर आपको ‘EPIC Download’ पर क्लिक करना है। अपने मोबाइल और पासवर्ड से आपको लॉगिन कर लेना है। लॉगिन होने के बाद आपको अपना EPIC नंबर, जो अपने प्राप्त किया है उसको एंटर कर देना है। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगी उसको एंटर कर देना है। आपके सामने डाउनलोड EPIC का ऑप्शन आएगा, क्लिक कर डाउनलोड कर ले।