Watermelon : गर्मियों का मौसम अब शुरू हुआ है अब ऐसे में अगर अपने तरबूज का मजा नहीं लिया तो गर्मिया एन्जॉय नहीं किया। तरबूज एक ऐसा फल है जो की आकर में बड़ा और अंदर से खाने में रसीला होता है। इस फल में आपको 90 प्रतिशत पानी की मात्रा होती है। जो की बाकि फलो के मुकाबले काफी ज्यादा होती है। जैसा की हम सभी जानते है की गर्मियों में प्यास काफी मात्रा में लगती है और शरीर को हयड्रेटेड रखना भी जरुरी होता है। लेकिन क्या आपको पता है की तरबूज़ न सिर्फ खाने में स्वादिस्ट होता है बल्कि इसके कई फायदे भी होते है, जो की शरीर के लिए काफी फायदेमंद होते है। आइये जानते है की वो कौन-कौन से फायदे है।
तरबूज़ से होने वाले फायदे – Benifits of Watermelon in Hindi
1. हृदय रोग में तरबूज़ के फायदे :
शोध के अनुसार अगर आप रोज़ना गर्मियों में एक तरबूज़ खाते है या जूस पीते है तो इसमें मौजूद साइट्रलाइन पदार्थ आपके शरीर में ख़राब कोलेस्ट्रॉल बनाने से रोकता है। इसके साथ ही महिलाओ में होने वाली बीमारी Arterial Stiffness को भी कम करने में मदद करता है।
2. पाचन स्वस्थ में होने वाले फायदे :
पाचन हमारे स्वस्थ में एहम किरदार निभाता है अगर पाचन क्रिया सही से कम नहीं करता है तो इसका सीधे असर आपके स्वस्थ पर पड़ता है। तरबूज़ में मौजूद तरल पदार्थ की मात्रा काफी ज्यादा होती है जिससे की भोजन पचाने में काफी मदद मिलती है। इसमें मौजूद मिनरल्स आपके स्वस्थ को काफी लाभदायक होते है। तरबूज में मौजूद पानी आपके पेट में गैस , कब्ज़ जैसी बीमारियों को दूर रखता है।
3. तरबूज़ रखता है हाइड्रेट :
शरीर को समय समय पर पानी की मात्रा की जरुरत होती है जिसे हम हयड्रेशन कहते है। शरीर में पानी की मात्रा की कमी होने के कारण कई बीमारिया का सामना करना पड़ता है जैसे की कमजोरी, कब्ज़ , चक्कर आना इत्यादि बीमारिया। तरबूज़ एक ऐस फल है जिसमे 90 पप्रतिशत पानी की मात्रा होती है जिससे आपके शरीर में पानी की मात्रा हमेशा बानी रहती है और शरीर हाइड्रेटेड होता है। इसलिए हमेशा दिन में एक तरबूज़ का सेवन जरूर करना चाहिए।
4. कैंसर से करता है बचाओ :
तरबूज़ में मौजूद लाइकोपीन नमक तत्व शरीर में कैंसर को पनपने नहीं देता है इस तत्व के करण तरबूज़ के अंदर लाल रंग का होता है। लाइकोपीन एक तरीका एंटीऑक्सीडेंट होता है जो की शरीर में मौजूद कैंसर के कारणों को काम करता है और कीमोथेरपि के दुष्प्रभाव को काम करता है।
5. दमा की बीमारी में है लाभदायक :
तरबूज़ न सिर्फ कैंसर में फायदा करता है बल्कि इसमें मौजूद लाइकोपीन नमक तत्वा और विटामिन-ए दमा के बीमारी में भी काफी फायदेमंद साबित हुआ है। शोध के मुतबिक वयस्कों पर किये गए एक रिसर्च में पता चला है की एक महीने चले इस शोध में वयस्कों को काफी आराम और पहले से कम होता दिखाई दिया।
6. आँखों को पहुँचता है फायदा :
तरबूज़ में मौजूद विटामिन-ए की मात्रा काफी ज्यादा होने से ये आँखों को काफी फायदा पहुँचता है। विटामिन-ए आँखों की रोशनी को बढ़ाता है और धुंधलेपन को काम करता है। इसके साथ ही कम रोशनी में आँखों को को अच्छे से देखने में मदद करता है।