सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा का पहले दिन के शो का रिव्यु आ गया सामने, फैंस को फिल्म काफी पसंद आ रही खास कर फिल्म में मौजूद तिरंगा गाने को लेकर काफी पसंद किया जा रहा है। योद्धा फिल्म में फैंस सिद्धार्थ मल्होत्रा को एक एक्शन अवतार में देखने को मिला है। इससे पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म शेरशाह में एक फौजी का किरदान निभा के काफी सुर्खिया बटोरी थी, इसी थीम पर योद्धा मूवी भी आपको देखने को मिलेगी।
योद्धा फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना की जोड़ी को लोगो ने काफी पसंद किया वही दिशा पटनी के किरदार को भी फैंस ने काफी प्यार दिखया है। दर्शकों ने इस फिल्म को पांच में से चार स्टार दिए है। दर्शकों ने कहा की इस फिल्म से सिद्धार्थ मल्होत्रा से काफी उमीदे थी, जो की उन्होंने ने अपने दमदार अभिनय से साबित कर दिया है। इस फिल्म के एक्शन सीन भर भर के है, जहाँ लोगो ने सिद्धार्थ मल्होत्रा की इमेज चॉकलेटी बॉय की बना राखी थी, इस फिल्म से इमेज पूरी तरीके से एक्शन अवतार में हो गयी है।
फिल्म के गाने किये गए पसंद
योद्धा फिल्म के गांव को दर्शको ने काफी पसंद किया है खास कर इस फिल्म में तिरंगा गाने को। इसके अलावा और भी गाने, और ख़ास कर सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना की केमिस्ट्री, उसका तो जवाब ही नहीं। अब आगे वाले दिनों में पता चलेगा की, योद्धा फिल्म का जादू कितने दिनों तक चलता है और इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना होगा।