भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सोमवार को अपनी दूसरी चुनाव समिति की बैठक में 100 से अधिक सीटों पर मंथन किया. जिसके बाद उम्मीदारों की दूसरी लिस्ट लगभग फाइनल हो गई है. पीएम मोदी की मौजूदगी में मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, बिहार, हिमाचल आदि राज्यों की सीटों पर चर्चा हुई. वहीं बिहार, तमिलनाडु, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में गठबंधन को लेकर चल रही बातचीत के कारण वहां के उम्मीदवारों की लिस्ट में देरी हो सकती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में सोमवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश सहित 8 राज्यों की 100 सीटों पर मैराथन मंथन हुआ. लेकिन बिहार, ओडिशा, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में अभी गठबंधन की तस्वीर पूरी तरफ साफ नहीं होने के कारण इन राज्यों के टिकट में देरी की संभावना है.
समझौते में फंसी कई सीटें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में सोमवार को केंद्रीय मुख्यालय पर महाराष्ट्र, कर्नाटक, बिहार, चंडीगढ़, हिमाचल, गुजरात, मध्य प्रदेश और तेलंगाना की सीटों पर चर्चा हुई. बिहार में जेडीयू, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास और अन्य छोटी पार्टियां, तमिलनाडु में एआईएडीएमके, और ओडिशा में बीजेडी से प्रस्तावित गठबंधन में अभी अंतिम रूप से सीटों का समझौता नहीं हुआ है. इन राज्यों की सीटों पर पूरी तरह चर्चा नहीं हुई.
आंध्र प्रदेश में बीजेपी 6 सीटों पर लड़ने की तैयारी में है. इसकी घोषणा देर रात चंद्रबाबू नायडू ने कर दी. बीजेपी ने बिहार में अपनी सिटिंग 17 सीटों पर चर्चा की. बताया जा रहा है कि जेडीयू और अन्य सहयोगियों से सीटों का समझौता हो जाने के बाद ही पार्टी अपने हिस्से का टिकट घोषित करेगी.
राज्यवार चर्चा
सूत्रों के मुताबिक गुजरात की शेष सभी 11 सीटों पर चर्चा हुई, जिसमें 7 सीटों पर सहमति बन पाई. मध्यप्रदेश की बची सभी 5 सीटों पर चर्चा पूरी की गई, जिसमें से 4 सीट पर सहमति बन पाई. महाराष्ट्र की 25, तेलंगाना की 8 और कर्नाटक की सभी 28 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मंथन हुआ. हालांकि कर्नाटक में तीन सीटें जेडीएस को मिलने की बात सामने आ रही है. इसके अलावा हिमाचल की सभी 4 सीटों पर चर्चा पूरी हुई.