सलमान खान के लिए बीता साल कुछ खास नहीं रहा. उनकी दो फिल्में आईं. ‘किसी का भाई किसी की जान’ कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. जबकि, ‘टाइगर 3’ ने ठीक-ठाक बिजनेस कर लिया था. खैर, इस साल उनकी कोई फिल्म नहीं आएगी. साल 2024 में वो अपनी आने वाली बड़ी फिल्मों के लिए तैयारियां करेंगे. जिसकी शुरुआत हो भी चुकी है. हालांकि, बीते कुछ दिनों से वो एक फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. जिसे एआर मुरुगाडॉस डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं, इसपर साजिद नाडियाडवाला पैसा लगा रहे हैं.
दरअसल ये सलमान खान के करियर की बड़ी फिल्म होगी. ऐसा पता लगा है कि इसे 400 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया जा रहा है. बीते दिनों एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि ये Kick 2 होगी. हर तरफ खबरें चल रही थी कि, सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला लंबे वक्त बाद सीक्वल बनाने वाले हैं. लेकिन अब पता लगा है कि, ऐसा नहीं होने वाला.
‘किक 2’ नहीं, तो कौनसी पिक्चर कर रहे सलमान?
सलमान खान की 400 करोड़ बजट वाली जिस पिक्चर को ‘किक 2’ कहा जा रहा था, वो कुछ और है. हाल ही में साजिद ने सोशल मीडिया के जरिए इन खबरों पर बड़ा अपडेट देकर विराम लगा दिया है. बीते दिनों बॉलीवुड हंगामा में एक रिपोर्ट छपी थी. उसमें कहा गया था कि, ‘किक’ का डायरेक्शन साजिद नाडियाडवाला की तरफ से किया गया था. लेकिन इसके सीक्वल में डायरेक्टर बदल गया है. इसके पार्ट 2 को ए.आर.मुरुगाडॉस बना रहे हैं. साजिद बस इस प्रोजेक्ट की देख रेख कर सकते हैं. इन खबरों को जानने के बाद फैन्स भी सुपर एक्साइटेड नजर आ रहे थे.
इसी बीच नाडियावाला प्रोडक्शन हाउस के ट्विटर हैंडल से बॉलीवुड हंगामा को कोट करते हुए पिक्चर पर बड़ा अपडेट किया गया है. उन्होंने लिखा कि: ये आधिकारिक रूप से बताना चाहेंगे कि ‘किक 2’ को लेकर जो खबरें चल रही है, वो फेक है. मुरुगाडॉस के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. लेकिन आप लोग ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार करें. जल्द ही इसे लेकर जानकारी दे दी जाएगी.