उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी से एक नाबालिग लड़की का अपहरण के बाद धर्म परिवर्तन करवाने का मामला सामने आया है. मामला पिपरी थाना इलाके का है. लड़की के परिजनों ने बताया कि कोखराज थानाक्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने उनकी बेटी का अपहरण कर लिया. फिर उसका धर्म परिवर्तन भी करवा दिया. इसमें युवक के परिजनों और दोस्तों ने उसका साथ दिया. फिलहाल, पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सभी आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है.
पिपरी थाना इलाके के रहने वाले एक शख्स ने बताया कि कोखराज के रहने वाले एक युवक ने उनकी 17 साल की बेटी को बहला-फुसला कर प्रेम जाल में फंसाया. लड़की 11वीं की छात्रा है. नौफिल नामक युवक के कहने पर वह घर से चार लाख 32 हजार रुपये लेकर उसके पास चली गई. वहां नौफिल और उसके दोस्तों ने लड़की का वैगनआर कार से अपहरण किया. फिर उसे अपने साथ ले गया.
इसमें नौफिल के पिता तालिब, उसकी मां और उसके दोस्त समीर, इमरान, उस्मान और अजीत मौर्या शामिल हैं. वो लोग लड़की का धर्म परिवर्तन करवाना चाहते हैं. परिजनों ने इसकी तहरीर पुलिस को दी. पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है. इस सम्बंध में इंस्पेक्टर दिनेश सिंह परिहार का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद मामले दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा. सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.
इस मामले में आज यानि सोमवार को हिंदू संगठन के तमाम लोगों के साथ किशोरी के परिजन एसपी कार्यालय पहुंचे और वहां पर पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे. जब नारेबाजी शुरू हुई तो एडिशनल एसपी अशोक कुमार अपने ऑफिस से बाहर निकले और बाहर निकाल कर प्रदर्शन कर रहे लोगों से जाकर मिले. हिंदू संगठन ने आरोप लगाया है कि किशोरी को पहले बहला-फुसला कर एक समुदाय के लोगों ने उसका अपहरण कर लिया. वे उसका धर्म परिवर्तन कर विवाह करवाना चाहते हैं. एडिशनल एसपी ने लोगों को कहा कि इस मामले में सख्त एक्शन लिया जाएगा.
Great write-up, I am normal visitor of one¦s blog, maintain up the nice operate, and It is going to be a regular visitor for a lengthy time.
Rattling instructive and good bodily structure of written content, now that’s user pleasant (:.