उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान की घड़ी करीब आ गई है. समाजवादी पार्टी (सपा) अपने तीसरे और भारतीय जनता पार्टी अपने आठवें उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं. भाजपा ने अपने आठवें उम्मीदवार संजय सेठ की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत लगा रखी है जबकि सपा भी अपने तीसरे उम्मीदवार को जिताने के लिए जोड़-तोड़ में जुटी हुई है। दोनों दल राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के दो वोट हासिल करने की कोशिश में जुटे हुए हैं मगर अब राजा भैया ने अपने पत्ते खोल दिए हैं. उन्होंने राज्यसभा चुनाव के दौरान भाजपा को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है.
राजा भैया का यह कदम समाजवादी पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है वैसे 2018 के राज्यसभा चुनाव में भी राजा भैया ने भाजपा को ही समर्थन दिया था राजा भैया के इस कदम से लोकसभा चुनाव के दौरान भी नया समीकरण बनने की संभावना जताई जा रही है. राजा भैया आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से एनडीए के विधायकों को दिए जाने वाले डिनर में भी शामिल होंगे। राजा भैया से आज सुबह सुभासपा मुखिया ओमप्रकाश राजभर ने भी मुलाकात की थी और इसके बाद उन्होंने राजा भैया के समर्थन का दावा किया था.
Can I simply say what a relief to find someone who really is aware of what theyre talking about on the internet. You undoubtedly know learn how to convey an issue to gentle and make it important. Extra folks have to learn this and understand this aspect of the story. I cant consider youre not more standard because you undoubtedly have the gift.