बाॅलीवुड के दबंग खान यूं तो हर बार स्टाइल में ही दिखते हैं, लेकिन उनके इस लेटेस्ट स्टाइल का तो कुछ जवाब ही नहीं है! सलमान इस नए एयरपोर्ट लुक में कुछ खास नजर आए। सुबह जब वह मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे, तो उनका ये लुक देखकर फैंस हैरान रह गए। वहीं, सलमान ने भी एक प्यारी सी मुस्कान के साथ देखकर सबका दिन बना दिया।
कमाल की दिखी विंटेज टोपी
अब ऐसा हो सकता है कि जहां सलमान हों, वहां शेरा ना हो, नहीं ना! तो सलमान के बाॅडीगार्ड शेरा खान भी उनके साथ नजर आए। सलमान का ये फंकी एयरपोर्ट वाकई कुछ अलग दिखा। तस्वीर में साफ नजर आ रहा है कि वह स्टाइलिश लुक में एक ड्रेपर की तरह दिखे। नीले रंग की टी शर्ट के साथ उन्होंने ब्लैक रंग की जाकेट पहनी थी। उनकी पैंट भी कम स्टाइलिश नजर नहीं आई! उनकी पैंट की जेबों पर पर ब्राउन कलर के पैचेज थे। उनके लुक को बेहतरीन दिखाया उनकी विंटेज कैप और काले रंग के जूतों ने।
नहीं करते फैंस को नजरअंदाज
कार से उतरते ही सलमान कुछ ऐसे हंसे कि उनका चेहरा देखते रह जाओ। ऐसा लगा जैसे शायद शेरा और सलमान के बीच कोई बात हुई और वह हंस पड़े। एयरपोर्ट में अंदर जाने से पहले उनकी मुलाकात बाबा सिद्दिकी से हो गई और इसके बाद ही वह अंदर गए। वैसे, सलमान ज्यादातर मौकों पर खुश ही नजर आते हैं चाहे वह घर में हों या घर के बाहर। फैंस कहीं दिख जाएं, तो उन्हें कभी नजरअंदाज नहीं करते। अपने व्यवहार से सलमान बाॅलीवुड ही नहीं, फैंस के दिलों पर भी राज करते हैं।
Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?
I really enjoy looking at on this website , it holds wonderful blog posts.