एक महीने पहले जब अजय देवगन ने अपनी अगली फिल्म शैतान की पहली झलक दिखाई थी, तब से ही फैंस को इस थ्रिलर और हॉरर के मिक्सअप का बेसब्री से इन्तजार था और आज फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया गया है. ट्रेलर बेहद ही खतरनाक और दिल दहला देने वाला है. बॉलीवुड में ऐसी बहुत ही कम हॉरर फिल्म बनीं हैं जो दर्शकों को डरा पाने में कामयाब हुई हों. ऐसे में अजय देवगन और आर माधवन की इस फिल्म का ट्रेलर देख के लगता है कि यह फिल्म बॉलीवुड की बेहतरीन हॉरर फिल्म में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो जाएगी.
फिल्म के ट्रेलर में आर माधवन एक अजनबी के तौर पर अजय देवगन के घर में फ़ोन चार्ज करने के बहाने से आ जाते हैं. अजय उन्हें कुछ देर की इजाजत दे देते हैं लेकिन आर माधवन अपना डरावना खेल शुरू कर देते हैं. माधवन अजय की बेटी बनी बोड़ीवाला को अपने वश में कर लेते हैं. अजय देवगन और उनकी पत्नी बनी ज्योतिका अपनी बेटी को आर माधवन से बचाने की कोशिश करते हुए देखे जाते हैं लेकिन कुछ नहीं कर पाते. माधवन अजय की बेटी से जो मर्जी हो वो काम करवाते हैं. ट्रेलर के सबसे भयानक दृश्य की बात करें तो अजय की बेटी माधवन के कहने पर गैस सिलेंडर पर बैठ जाती है और गैस खुली हुई है और बोड़ीवाला के हाथ में माचिस है. अजय देवगन जैसे बड़े स्टार के होने के बावजूद फिल्म के ट्रेलर की यूएसपी आर माधवन हैं. शैतान की भूमिका में वो पूरी तरह खरे उतरते हुए नजर आ रहे हैं. इससे पहले भी माधवन पिछले कुछ सालों में विक्रम वेधा, ब्रीद इनटू द शैडोज, राकेट्री, द रेलवे मेन जैसी सुपरहिट फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. यह फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
Ищите в гугле