
पटनाः उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLM को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ और प्रवक्ता राहुल कुमार ने RLM की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को लिखे पत्र में जीतेन्द्र नाथ ने कहा कि कुशवाहा जी लगभग 9 वर्ष से आपके साथ काम कर रहा हूं लेकिन अब कई राजनैतिक व सांगठनिक निर्णय से अपने को जोड़ नहीं पा रहा हूं। ऐसी स्थिति में अब साथ काम करना संभव नहीं रह गया है। इसलिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूं।
राहुल कुमार ने बताई ये वजह
वहीं, राहुल कुमार ने राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी को लिखे पत्र में कहा कि पिछले 8-9 साल से राष्ट्रीय लोक समता पार्टी से आज तक पार्टी के साथ काम कर रहा हूं। लेकिन अब पार्टी के निर्णयों से अपने को सहज नहीं पा रहा हूं। ऐसी स्थिति में अब साथ काम करना संभव नहीं है। इसलिए पार्टी की अपनी जिम्मेवारी और प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूं।
कुशवाहा के बेटे के मंत्री बनने से नाराज़गी
पार्टी के सूत्रों ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश कुशवाहा को हाल ही में मंत्री बनाए जाने के बाद से बेचैनी बढ़ रही है। कई नेता कथित तौर पर इस कदम को पक्षपात और ऑर्गेनाइज़ेशनल नियमों के खिलाफ़ मानते हैं। अंदर के लोगों का कहना है कि पार्टी के बड़े नेताओं के बजाय परिवार के सदस्यों को प्राथमिकता देने से नाराज़गी बढ़ी है। कुछ लोगों ने इस डेवलपमेंट को एकतरफ़ा फ़ैसला बताया है। उन्होंने चेतावनी दी कि आने वाले दिनों में और इस्तीफ़े हो सकते हैं।
बता दें कि अभी हाल में उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश को बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। दीपक प्रकाश अभी न तो विधायक हैं और न ही एमएलसी हैं। इसके बावजूद उन्हें मंत्री बनाया गया है। जबकि उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता विधायक चुनी गई हैं।




