
नई दिल्ली: दिल्ली ब्लास्ट केस में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, “सुरक्षा एजेंसियों की जांच जारी है। जांच की जानकारी जल्द सार्वजनिक करेंगे। धमाके के जिम्मेदार बख्शे नहीं जाएंगे। दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी।”
राजनाथ बोले- एजेंसियां जांच में जुटीं
राजनाथ सिंह ने कहा, “कल दिल्ली में हुई दुखद दुर्घटना में मारे गए सभी लोगों के प्रति मैं अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस गहन दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों को शक्ति और सांत्वना प्रदान करें।”
उन्होंने कहा, “मैं अपने सभी देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि देश की प्रमुख जांच एजेंसियां इस घटना की त्वरित और गहन जांच कर रही हैं। जांच के निष्कर्ष जल्द ही सार्वजनिक किए जाएंगे। मैं देशवासियों को दृढ़ता से आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस त्रासदी के लिए ज़िम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा और उन्हें किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।”
सोमवार शाम को हुआ था धमाका
दिल्ली में सोमवार शाम (10 नवंबर) को लाल किला के बाहर एक कार में ब्लास्ट हुआ था, जिसकी चपेट में कई वाहन और लोग आ गए थे। इस ब्लास्ट में 12 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है और 29 लोग घायल हैं। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। पूरे दिल्ली-एनसीआर समेत देश की प्रमुख जगहों पर हाई अलर्ट घोषित किया गया है और जांच एजेंसियां गहनता से जांच में जुटी हुई है। इस मामले में फरीदाबाद में भी बड़ी कार्रवाई की जा रही है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
इसके अलावा रेलवे स्टेशन समेत तमाम भीड़ भाड़ वाली जगहों पर सर्च ऑपरेशन जारी है और सुरक्षाबल चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं। गौरतलब है कि दिल्ली में हुए धमाके ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस मामले में फिदायीन हमले की आशंका जताई जा रही है।




