उत्तर प्रदेश

SIR की घोषणा के बाद सपा से आई पहली प्रतिक्रिया, डिंपल यादव ने उठाए सवाल, जानें क्या कहा…

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद डिंपल यादव ने सोमवार को कहा कि चुनाव आयोग द्वारा 12 राज्यों में विशेष सघन परीक्षण (एसआईआर) कराया जाना भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने का प्रयास है।

मैनपुरी में कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होने कहा ” इतने वर्षों से चुनाव हो रहे हैं, क्या वे सभी अलोकतांत्रिक थे। अगर नहीं, तो अब एसआईआर कराने के पीछे आखिर मंशा क्या है। यह कदम लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने की कोशिश है।”

डिंपल यादव ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जब-जब सत्ता में आती है,तब-तब पुलवामा और पहलगाम जैसी घटनाएं होती हैं। सरकार आज तक इतनी बड़ी घटनाओं को करने वालों को पकड़ नहीं पाई है। संसद में जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की बात कहने वाली भाजपा अपने वायदे पर खरी नहीं उतरी। भाजपा झूठे वायदे करती है।

उन्होंने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार अपने ही वादों पर खड़ी नहीं उतरती। जम्मू-कश्मीर में हुई बड़ी घटनाएं इसका उदाहरण हैं। मैनपुरी में उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और भाजपा सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताया।

डिम्पल यादव ने कहा ” सरकार विरोधी नेताओं की जासूसी करवा रही है,सबको मालूम है कि सरकार फोन टेप कराती है। पत्रकारों द्वारा उत्तर प्रदेश में डीएपी खाद की कमी पर पूंछे गए सवाल का जबाब देते हुए उन्होंने कहा कि किसानों की हालत खराब है। तीन सालों से किसान खाद की कमी से जूँझ रहे हैं। खाद की कालाबाजारी हो रही है। इन सब के लिए सरकार की नीतियाँ जिम्मेदार हैं।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button