दिवाली पर 589 फ्लैट बुक, 6 नवंबर तक बढ़ा ऑफर, ‘पहले आओ-पहले पाओ’ के फ्लैटों पर 1 से 2 लाख तक की छूट

- 45-90 दिन में पूर्ण राशि जमा करने पर 6 से 2 फीसदी अतिरिक्त छूट
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के अपार्टमेंट में दिवाली पर एक से दो लाख रुपये तक छूट के ऑफर में 589 फ्लैट बुक कराए गए हैं। ऑफर 22 अक्टूबर तक था, लेकिन खरीदारों की मांग को देखते हुए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने इसे 6 नवंबर तक बढ़ा दिया है। उपाध्यक्ष ने बताया कि प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में रेडी टू मूव फ्लैट को ‘पहले आओ-पहले पाओ योजना’ के तहत बेचा जा रहा है। फेस्टिव सीजन के उपलक्ष्य में 22 सितंबर से 22 अक्टूबर तक फ्लैटों पर बम्पर डिस्काउंट ऑफर निकाला गया था।
इसके अनुसार 20 लाख से 50 लाख रुपये के फ्लैटों का पंजीकरण/आवंटन कराने पर एक लाख की छूट, 50 लाख से 75 लाख कीमत के फ्लैटों पर 1.50 लाख रुपये की छूट और 75 लाख रुपये से अधिक कीमत के फ्लैटों पर दो लाख रुपये की छूट का प्रावधान किया गया था। लोगों रुचि और मांग पर ऑफर 15 दिन तक बढ़ाया है। पूर्व में दी जा रही सभी प्रकार की छूट भी प्रभावी हैं। 45 से 90 दिन के अंदर फ्लैट की पूर्ण धनराशि जमा करने पर छह से तीन फीसदी की छूट अलग से मिलेगी।
500 से 1900 वर्गफिट के फ्लैट पाएं
विभिन्न योजनाओं में 500 से 1900 वर्गफिट के 1 बीएचके, 2 बीएचके व 3 बीएचके फ्लैट उपलब्ध हैं। इनकी कीमत लगभग 22 लाख रुपये से 1.08 करोड़ रुपये तक है। इसमें सरकारी कर्मचारियों को फ्लैट की कीमत का 25 फीसदी व सामान्य नागरिकों को 35 फीसदी भुगतान करने पर हायर पर्चेज एग्रीमेंट के तहत फ्लैट का कब्जा भी दिया जा रहा है। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति किसी भी बहुमंजिला आवासीय योजना (सुलभ आवास एवं ईडब्ल्यूएस को छोड़कर) में एक से अधिक फ्लैट खरीद सकेगा।
देवपुर पारा योजना में सर्वाधिक 382 फ्लैट हुए बुक
अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि फेस्टिव सीजन पर फ्लैटों की बिक्री में काफी बढ़ोतरी हुई है। इसमें देवपुर पारा योजना में सर्वाधिक 382 फ्लैट, सीतापुर रोड, प्रियदर्शिनी योजना स्थित सोपान इन्क्लेव-2 में 56 फ्लैट बुक हुये। इसी तरह अश्लेषा अपार्टमेंट के 18 और रश्मि लोक अपार्टमेंट के 15 फ्लैटों की बुकिंग हुई है।
इन योजनाओं में उपलब्ध हैं फ्लैट
1- गोमती नगर योजना
2- जानकीपुरम योजना
3- प्रियदर्शिनी योजना (सीतापुर रोड)
4- अलीगंज योजना
5- कानपुर रोड योजना
6- देवपुर पारा योजना
7- शारदा नगर योजना






**memorylift**
memorylift is an innovative dietary formula designed to naturally nurture brain wellness and sharpen cognitive performance.