यूपी प्रतिभाशाली युवाओं का प्रदेश… राष्ट्रीय युवा उत्सव के विजेताओं को सम्मानित कर बोले CM योगी, दिवाली से पहले युवाओं के लिए विशेष उपहार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गांव से विकास की शुरुआत होगी तो देश को आत्मनिर्भर बनने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि यूपी प्रतिभाशाली युवाओं का प्रदेश है, जो खेल, संस्कृति और नवाचार के माध्यम से ‘विकसित भारत’ के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाएगा। ‘विकसित भारत’ का रास्ता यूपी से होकर गुजरता है और इस दिशा में “विकसित उत्तर प्रदेश” अभियान जनआंदोलन का रूप ले चुका है।
मुख्यमंत्री सोमवार को लखनऊ में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय युवा उत्सव-2025 और यूथ पार्लियामेंट-2025 के विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व टैबलेट देकर सम्मानित करने के बाद बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने विधायक-सांसद खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत की और 16 हजार युवक व महिला मंगल दलों को खेल सामग्री प्रदान की। योगी ने कहा कि दीपावली से पहले खेल सामग्री का वितरण युवाओं के लिए सरकार का विशेष उपहार है। प्रदेश के 1.05 लाख से अधिक युवक और महिला मंगल दल सक्रिय हैं और अब तक 80 हजार से अधिक को खेल किट दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि खेल व्यक्ति को स्वस्थ रखने का माध्यम है, और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा ही विकास की प्रेरणा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलों के साथ लोक संस्कृति को भी बढ़ावा देने की जरूरत है। लोक गायन, लोक कथा और नाटक मंचन हमारे इतिहास और पूर्वजों की जीवंत गाथाएं हैं, इन्हें जीवित रखना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने सोनभद्र का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां बुजुर्गों के बीच रस्साकशी प्रतियोगिता से समाज में उत्साह का वातावरण बना।
योगी ने बताया कि ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ अभियान पर विधानसभा में 28 घंटे की चर्चा और प्रदेशव्यापी संवाद के बाद अब तक 40 लाख से अधिक सुझाव प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि हर ग्राम पंचायत से ‘विजन 2047’ की यात्रा शुरू होगी, क्योंकि आत्मनिर्भर ग्राम पंचायतें ही आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला बनेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल अब केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि जीवन की आवश्यकता बन चुका है। पिछले तीन वर्षों में 500 से अधिक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी गई है। सरकार का लक्ष्य है कि हर ग्राम पंचायत में खेल मैदान और ओपन जिम स्थापित हों।
इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव, राज्यसभा सांसद संजय सेठ, विधायक योगेश शुक्ला, अमरेश कुमार, लालजी प्रसाद निर्मल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
50 विकासखंडों में युवा केंद्रों की स्थापना का एलान
मुख्यमंत्री योगी ने 50 विकासखंडों में युवा केंद्रों की स्थापना की घोषणा की। योगी ने बताया कि ‘युवा साथी पोर्टल’ पर अब तक 12.64 लाख युवाओं ने पंजीकरण कराया है और 50 विकासखंडों में 2 करोड़ रुपये की लागत से युवा केंद्रों की स्थापना होगी। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर 1.5 लाख युवाओं ने यूनिटी मार्च, पॉडकास्ट और रील प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जो राष्ट्रनिर्माण की भावना को सशक्त करता है। मुख्यमंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि उत्तर प्रदेश के युवक मंगल दल और महिला मंगल दल ‘विकसित भारत @2047’ के अग्रदूत बनें।