उत्तर प्रदेश

UP IPS Transfer: योगी सरकार ने 4 सीनियर आईपीएस अधिकारियों का किया तबादला, देखें लिस्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के चार वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया है। आधिकारिक प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक विशेष जांच विजय सिंह मीना को पीटीसी सीतापुर में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर भेजा गया है।

cats

जबकि पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में पुलिस महानिरीक्षक लोक शिकायत आकाश कुलहरि को झांसी परिक्षेत्र का पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) बनाया गया है। उन्होने बताया कि झांसी परिक्षेत्र के मौजूदा आईजी केशव कुमार चौधरी को गाजियाबाद कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त के पद पर भेजा गया है। वहीं गाजियाबाद कमिश्नरेट की मौजूदा अपर पुलिस आयुक्त कल्पना सक्सेना को पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर मेरठ सेक्टर स्थानांतरित किया गया है।

Related Articles

Back to top button