उत्तर प्रदेशमनोरंजन

लखनऊ में शुरू हुई मुहूर्त साथ भोजपुरी फिल्म’भाग्यलक्ष्मी’ की शूटिंग

  • आलम ब्रदर्स प्रोडक्शन की भाग्य लक्ष्मी बनीं: रिचा दीक्षित

आलम ब्रदर्स प्रोडक्शन के बैनर के तले बन रही भोजपुरी फिल्म ” भाग्य लक्ष्मी ” की उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में मुहूर्त करके शूटिंग शुरू कर दिया गया है। इस फिल्म के निर्माता महमूद अलम है वहीं फिल्म के निर्देशित कर रहे अमर नाथ गुप्ता जो पहले भोजपुरी इंडस्ट्री में एसोसिएट के रूप में कई फिल्म कर चुके है। और अब वह अपने निर्देशन में पहली बार नई “भाग्य लक्ष्मी” फिल्म कर रहे हैं।

बिग लेबल बन रही इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में रिचा दीक्षित और निसार खान फ्रेश जोड़ी पहली बार एक साथ नजर आने वाली है। हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही यह फिल्म दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाली है। फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर शिशिर पांडेय है जिन्होंने फिल्म के गीत-संगीत भी बहुत ही मधुर व कर्ण प्रिय बनाया है।

वहीं इस फिल्म को संदीप कुशवाहा ने लिखा है। तथा पटकथा व संवाद महमूद आलम का है। इस फिल्म छायांकन सुनील आहेर कर रहे। डांस मास्टर विवेक थापा व मनोज गुप्ता है। इस फिल्म में भोजपुरी रिचा दीक्षित एक चैलेंजिंग रोल में नजर आने वाली है। इस फिल्म के सभी गाने साफ-सुथरे एवं मधुर है। जो दर्शकों काफी पसंद आएगी। “भाग्य लक्ष्मी” एक संगीतमय व परिवारिक फिल्म है। इस फिल्म के पीआरओ अरविंद मौर्य है।

गौरतलब है कि फिल्म के निर्माता महमूद आलम द्वारा निर्देशित अपनी कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों से युवा दिलों पर अमिट छाप छोड़ कर सुर्खियां बटोरी हैं। निर्देशक अमर नाथ गुप्ता है क्रियेटिव निर्देशक-ओमप्रकाश त्रिपाठी (सोनू)व पीयूष श्रीवास्तव हैं। लेखक संदीप कुशवाहा व पटकथा – संवाद महमूद आलम है आर्ट डायरेक्टर नाजिर शेख़ है कैमरामैन सुनील आहेर व एडिटर साहिल अंसारी हैं। वहीं फिल्म कार्यकारी निर्माता मुमताज आलम व लाइन प्रोड्यूसर रिज़वान खान है।

भोजपुरी फिल्म “भाग्य लक्ष्मी” की मुख्य कलाकार की बात करे तो रिचा दीक्षित के साथ निशार खान, साहिल सिद्धिकी, मनोज द्विवेदी, राज द्विवेदी, निशा पाण्डेय, ललित उपाध्याय, विद्या सिंह, गोपाल चौहान, मंटू लाल, माधवी श्री, फारूक अंसारी,दिनेश लहरी,प्रेमा सुष्मा सहित अन्य लोकल कलाकार नजर आयेंगे।

Related Articles

Back to top button