सट्टे की आंच आते ही पुराने मैचों की स्क्रीनिंग शुरु, IP एड्रेस की मदद से जांच में जुटी साइबर थाना पुलिस

इकाना में चल रहे UP T20 क्रिकेट लीग सट्टे की आंच आते ही पुलिस ने पुराने मैचों की स्क्रीनिंग करने के साथ-साथ नए मैचों में भी निगरानी बढ़ा दी है। एंटी करप्शन यूनिट के साथ ही सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस व साइबर थाना पुलिस जांच कर रही है। सूत्रों की माने तो पुलिस आईपी एड्रेस और सर्विलांस की मदद से जांच कर रही है।
बताते चलें कि जयपुर राजस्थान के क्षेत्रीय प्रबंधक भ्रष्टाचार निरोधक इकाई और T-20 लीग लखनऊ के प्रबंधक हरदयाल सिंह ने मामले में सुशांत गोल्फ सिटी थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। बताया कि 19 अगस्त को रात करीब 11:12 बजे काशी रुद्रास टीम के मैनेजर अर्जुन चौहान ने उन्हें जानकारी दी कि उनसे एक व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर (vipss_nakrani) संपर्क किया। सट्टेबाज ने फिक्सिंग की बात कहते हुए 50 लाख रुपये का ऑफर दिया था। मैनेजर अर्जुन ने ही ट्रैप कर एसीयू को सूचना दी थी। जिसके बाद इनपुट जुटाए गए थे।