लखनऊ मेट्रो में यात्री का छूट गया था बैग, रुपये और बैग लौटाने वाले कर्मचारी को मिला सम्मान

लखनऊ : लखनऊ मेट्रो में कार्यरत ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारियों को एंप्लॉय ऑफ द मंथ सम्मान से सम्मानित किया है। सोमवार को लखनऊ मेट्रो के गोमतीनगर स्थित प्रशासनिक भवन में यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कर्मचारियों को पुरस्कृत किया है।
दरअसल, जुलाई माह में एक यात्री का एक बैग मेट्रो में छूट गया था, बैग में 11,600 रुपये समेत आईपैड, पासपोर्ट, पावर बैंक व अन्य कीमती सामान था। महिला सुरक्षाकर्मी रूबी कुमारी ने जैसे ही मेट्रो में लावारिस बैग को देखा, तत्काल अधिकारियों को इसकी सूचना दी, साथ ही यात्री के बारे में जानकारी की। जांच के बाद यात्री को यह बैग वापस कर दिया गया। जिसमें रुपये समेत सारे सामान सुरक्षित थे। इसी के चलते रूबी कुमारी को एंप्लॉय ऑफ द मंथ से सम्मानित किया गया है। इसी तरह कानपुर के नयागंज स्टेशन पर तैनात सुरक्षाकर्मी प्रांजुल सविता को भी अगस्त माह के लिए यात्री का 4869 रुपये से भरा पर्स लौटाने के लिए पुरस्कृत किया गया।
इसके अलावा प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने ट्रेन संचालक प्रभात कुमार को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बताया जा रहा है कि प्रभात कुमार ने ओसीसी (ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर) की कार्यप्रणाली को सुचारु रूप से चलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। जिससे ट्रेन संचालन की समयबद्धता 99.99 प्रतिशत हासिल करने में सफलता मिली। सोमवार को ही कानपुर की टॉम ऑपरेटर निधि और आगरा में हाउसकीपिंग स्टॉफ हरेंद्र कुमार को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है।