अवैध मदरसे के शौचालय में एक साथ मिलीं 40 नाबालिग लड़कियां, बंद करने का आदेश

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की पयागपुर तहसील में एक तीन मंजिला इमारत में संचालित हो रहे एक कथित अवैध मदरसे में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। निरीक्षण के दौरान मदरसे के शौचालय में 9 से 14 साल की 40 नाबालिग लड़कियां संदिग्ध हालत में बंद मिलीं। इस घटना के बाद अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने तत्काल मदरसे को बंद करने और लड़कियों को उनके घर सुरक्षित पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
छत पर बने शौचालय का दरवाजा बंद मिला
पयागपुर के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) अश्विनी कुमार पांडे ने गुरुवार को बताया कि पहलवारा गांव में एक अवैध मदरसे की शिकायत मिलने पर वह अपनी टीम के साथ बुधवार को जांच करने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि मदरसे के संचालकों ने पहले तो उन्हें अंदर जाने से रोका। जब पुलिस बल की मदद से टीम अंदर गई, तो छत पर बने शौचालय का दरवाजा बंद मिला। महिला पुलिसकर्मियों ने दरवाजा खुलवाया तो एक-एक कर 40 लड़कियां बाहर आईं। सभी सहमी हुई थीं और डर के मारे कुछ बता नहीं पा रही थीं।
डरकर शौचालय में छिपने का दावा
जब इस बारे में मदरसे की शिक्षिका तकसीम फातिमा से पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि अचानक हुए निरीक्षण से मची अफरा-तफरी के कारण लड़कियां डरकर खुद ही शौचालय में छिप गई थीं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद खालिद ने बताया कि फिलहाल मदरसे के अभिलेखों की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने मदरसे के प्रबंधन को बच्चियों को उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि अभी तक किसी भी बच्ची के अभिभावक, एसडीएम या अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर कोई शिकायत मिलती है, तो कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। (इनपुट- भाषा)
Your writing style makes complex ideas so easy to digest.
You’re doing a fantastic job with this blog.
This was really well done. I can tell a lot of thought went into making it clear and user-friendly. Keep up the good work!
This is now one of my favorite blog posts on this subject.
Your content always adds value to my day.
You’re doing a fantastic job with this blog.
I wasn’t sure what to expect at first, but this turned out to be surprisingly useful. Thanks for taking the time to put this together.
I appreciate the depth and clarity of this post.
Great job simplifying something so complex.
spz8ek
This is now one of my favorite blog posts on this subject.
I’ve gained a much better understanding thanks to this post.