अवैध संबंध के शक में पत्नी को पति ने उस्तरे से किया गंजा, पेट्रोल डालकर लगाने जा रहा था आग

बिजनौर जिले के नगीना देहात थाना क्षेत्र में कथित तौर पर एक व्यक्ति ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी की पिटाई करने के बाद उस्तरे से उसे गंजा कर दिया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार मामले में पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया, मगर बाद में पत्नी ही बचाने आ गई। नगीना के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि बुधवार को नगीना देहात के एक गांव में तीन बच्चों की मां पर प्रेम संबंध के संदेह में उसके पति ने मारपीट कर पहले तो उस्तरे से उसे गंजा किया फिर पेट्रोल डाल आग लगाने लगा तो परिजनों ने महिला को बचा लिया।
महिला की फरियाद पर पति को मिली जमानत
सीओ ने बताया कि महिला ने बृहस्पतिवार को अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को महिला ने पुलिस से कोई कार्रवाई न करने की फरियाद की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी पति का शांति भंग के मामले में चालान कर दिया और उप ज़िलाधिकारी (एसडीएम) की अदालत से उसको जमानत मिल गई। बता दें कि इसी तरह का एक मामला बुधवार को यूपी के गोरखपुर से सामने आया था। यहां एक पति ने अपनी ही पत्नी को बीच बाजार में गोली मार दी। इसके बाद जब लोग घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पति ने पत्नी को मारी गोली
दरअसल, जेल रोड पर रहने वाले विश्वकर्मा चौहान का पत्नी ममता चौहान (30) से डेढ़ साल से झगड़ा चल रहा था। पति-पत्नी अलग-अलग रहते थे। बुधवार शाम जेल रोड के पास ही एक स्टूडियो में ममता फोटो खिंचवाने गई थी। उसी समय विश्वकर्मा चौहान पहुंचा। दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। इसके बाद तमंचा निकालकर विश्वकर्मा ने ममता के सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही ममता वही जमीन पर ही ढेर हो गई। आस-पास के लोगों ने उसे विनायक हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
(इनपुट-भाषा)