उत्तर प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल रहा है। बीते दो हफ़्तों से निकल रही तेज धूप के बाद एक बार फिर काले घने बादल प्रदेश में दस्तक देने लगे हैं। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के फिर से सक्रिय होने के कारण आने वाले कुछ दिनों के लिए राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश और ओले गिरने की आशंका जताई गई है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक, मौसम में लगातार बदलाव जारी है। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मार्च के पहले सप्ताह में प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आंधी बारिश के साथ कहीं कहीं ओले गिरने के भी आसार हैं। आज से पश्चिमी यूपी में 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलना शुरू हो गई हैं, जो धूप के असर को कम करने के साथ ही ठंड का एहसास करवा रही हैं। चार मार्च से मौसम सामान्य होना शुरू हो सकता है। लेकिन इससे पहले कई जगहों पर गरज चमक से साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।