
रायबरेली रोड पर किसान पथ के पास कल्ली पश्चिम में 15 एकड़ में विकसित किये जा रहे ‘मैंगो पार्क’ में 108 प्रजातियों के 2,068 पौधे लगाये जाएंगे। पार्क में आम्रपाली, दशहरी, अंबिका, चौसा समेत अनेक किस्मों को आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया जाएगा। अमृत योजना 2 के अंतर्गत इस पार्क का निर्माण सीएंडडीएस करा रहा है। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने सोमवार को पार्क का निरीक्षण करके कार्य गुणवत्ता के साथ तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पार्क में 400 वर्गमीटर का मैंगो म्यूजियम बनाने की तैयारी चल रही है।
इसमें देश भर में पाई जाने वाली आम की 775 प्रजातियों की जानकारी डिजिटल माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। पार्क में आम देखने, पहचानने और उसके स्वाद का आनंद लेने के साथ-साथ उसके इतिहास, वैज्ञानिक विशेषताओं और भौगोलिक विविधता को समझने का अवसर मिलेगा। बच्चों के लिए पार्क में 17 आधुनिक झूले भी लगाए जाएंगे। बैठने के लिए पर्याप्त बेंच लगेंगी, जिससे परिवारों और पर्यटकों के लिए पार्क एक आकर्षक गंतव्य बन सके।
तालाब को वाटर लिली और कमल के पौधे बनाएंगे आकर्षक
पार्क में 1930 वर्गमीटर क्षेत्रफल में तालाब बनाने की योजना है। वाटर लिली और कमल के पौधे तालाब को आकर्षक बनाएंगे। पार्क में चार मैंगो म्यूरल और एक ट्री म्यूरल भी बनेंगे। पार्क के भीतर के मार्गों का नाम भी विभिन्न आम की प्रजातियों पर रखा जाएगा। प्रवेश द्वार पर पत्थर से बना भव्य आम आगंतुकों का स्वागत करेगा।
बायोडाइवर्सिटी पार्क में अन्य प्रजातियों के लगेंगे 18,828 पौधे
नगर आयुक्त ने बताया कि मैंगो पार्क को बायोडाइवर्सिटी पार्क का रूप देने के लिए अन्य प्रजातियों के 18,828 पौधे लगाए जाएंगे। पार्क की बाउंड्रीवॉल के आस-पास बरगद, अमलतास, पीपल और गुलमोहर जैसे छायादार पौधे लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा मियावाकी पद्धति के तहत आम, अमरूद, आंवला, जामुन, मौलश्री, शीशम, अशोक, करौंदा और नींबू सहित कुल 20 प्रजातियों के 1,260 पौधे लगाकर घना वन क्षेत्र तैयार किया जाएगा।




