गोंडा में जीएसटी बदलाव बैठक में खूनी संघर्ष: विधायक और ब्लाक प्रमुख समर्थकों में जमकरे चले पत्थर, कई घायल

कटरा बाजार/गोंडा। केंद्र सरकार द्वारा किए गए जीएसटी बदलाव के प्रचार-प्रसार को लेकर ब्लाक परिसर में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक प्रमुख प्रतिनिधि भाजपा नेता भवानी भीख शुक्ल की उपस्थिति में चल रही थी। ब्लाक परिसर में चल रही बैठक के दौरान कटरा बाजार के विधायक बावन सिंह अपने पुत्र मोनू सिंह व कई समर्थकों के साथ ब्लाक परिसर पहुंचे और दोनों पक्षों में नारे बाजी शुरू हो गई।
विधायक की तरफ से नारे बाजी होते देख प्रमुख पक्ष की तरफ से भी नारेबाजी शुरू हो गई। देखते देखते विधायक व प्रमुख समर्थकों के बीच जमकर लाठी डंडे, हाकी और पथराव शुरू हो गया। इसमें प्रमुख के दो पुत्र, कुछ समर्थक, विधायक के कुछ समर्थक व बीच बचाव में उतरे कुछ पुलिस कर्मी घायल हो गए। दो घंटे तक चले तांडव के बीच पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया।
बताया जाता है कि मंगलवार को जीएसटी को लेकर भाजपा की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार लोगों को मिलने वाली छूट की जानकारी देने के लिए बैठक हो रही थी। बताया जा रहा है कि बैठक ब्लाक परिसर में बने सभागार में होनी थी। लेकिन बिजली न होने के कारण बैठक परिसर में चल रही थी। इतने में विधायक बावन सिंह समर्थक पहुंच गए और सूचना दी कि सभागार में ताला लगा है।
इस पर विधायक ने एसपी व डीएम को फोन किया। उधर विधायक के समर्थक नारेबाजी करने लगे। नारेबाजी होते देख प्रमुख प्रतिनिधि भवानी भीख शुक्ल की तरफ से कार्यकर्ता प्रमुख व बृजभूषण शरण सिंह के नाम की नारेबाजी करने लगे। दोनों पक्षों में तनाव इतना बढ़ा की लाठी, डंडे, हाकी निकल आए और पथराव होने लगा।
इसमें ब्लाक प्रमुख के पुत्र एवं आरएसएस के नगर कार्यवाह विष्णु भगवान, क्राइम इंस्पेक्टर रमाशंकर राय, प्रमुख के पुत्र श्रीभगवान समेत एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। विधायक समर्थक इंस्पेक्टर राय पर पक्षपात का आरोप लगा रहे हैं। दोनो पक्ष से विधायक व भाजपा नेता भवानी भीख शुक्ल समेत कार्यकर्ता एक दूसरे के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं। अभी तक किसी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं दी गई है। दोनों पक्ष से तहरीर पड़ने की संभावना है। देर शाम को एसपी व डीएम भी मौके पर पहुंच गए हैं।
पांच साल से चल रही बर्चस्व की लड़ाई
एक साथ 25 साल तक दोस्ती निभाने वाले विधायक बावन सिंह व प्रमुख भवानी भीख के बीच बर्चस्व की लड़ाई चल रही है। बीते चुनाव के दौरान कटरा बाजार से भवानी भीख भी भाजपा से टिकट की दावेदारी करने लगे। इसी बीच दोनों में मनमुटाव शुरू हो गया। यह मनमुटाव नगर पंचायत चुनाव के दौरान और बढ़ गया। दोनों नेताओं के बीच बर्चस्व की लड़ाई ठन गई और मंगलवार को यह शीत युद्ध खूनी संघर्ष में बदल गया।