‘अन्त्योदय’ की भावना को मूर्तरूप देने का अवसर है ‘यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो’, UPITS में बोले सीएम योगी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो’ को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के ‘अन्त्योदय’ के विचार को मूर्त रूप देने का अवसर करार देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि यह आयोजन उत्तर प्रदेश की समृद्धि, सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक विविधता को भी प्रतिबिंबित कर रहा है।
आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ग्रेटर नोएडा के ‘इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट’ में आयोजित ‘यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-3’ का उद्घाटन किये जाने के बाद अपने संबोधन में कहा, ‘‘आज अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती भी है। उन्होंने अंतिम पायदान पर मौजूद व्यक्ति के लिए 70 वर्ष पहले एक चिंतन दिया था और उसे मूर्त रूप में बदलने के लिए यह ‘यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो’ एक विशिष्ट अवसर है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह अवसर केवल एक ट्रेड शो का नहीं बल्कि वर्तमान की उन आर्थिक चुनौतियों का सामना करने के साथ ही आत्मनिर्भर भारत के स्वदेशी मॉडल का और ‘मेक इन इंडिया’, ‘मेड फॉर द वर्ल्ड’ के प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण का एक स्वरूप भी है।’’
व्यापार मेले की विशेषताओं का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का यह तीसरा संस्करण है। मुझे बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि इस समारोह में 80 देशों के 550 से अधिक खरीदार भी भाग ले रहे हैं और इसमें 2250 से अधिक प्रतिभागी उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों से सहभागिता कर रहे हैं। ऐसा करके वह ब्रांड यूपी का उत्सव भी मना रहे हैं। यह ट्रेड शो उत्तर प्रदेश की समृद्धि, सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक विविधता को भी प्रतिबिंबित कर रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘फरवरी 2023 में उत्तर प्रदेश में ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ आयोजित की गई थी जिसके जरिए 40 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव उत्तर प्रदेश को प्राप्त हुए थे। इनमें से 12 लाख करोड़ रुपये से अधिक के प्रस्ताव अब तक जमीनी धरातल पर उतारा गया है। कुछ इकाइयों में कुछ दिनों में उत्पादन भी प्रारंभ हो चुका है और पांच लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं को इसी साल नवंबर में शिलान्यास के बाद शुरू करने की तैयारी की जा रही है।’’
आदित्यनाथ ने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला उत्तर प्रदेश को देश और दुनिया के सामने प्रदर्शित करने का एक बेहतरीन मंच है। उन्होंने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था में हाल में किये गये सुधारों के लिये प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद भी दिया।
This was a great reminder for me. Thanks for posting.
I appreciate the honesty and openness in your writing.
Very useful tips! I’m excited to implement them soon.
You made some excellent points here. Well done!
Posts like this are why I keep coming back. It’s rare to find content that’s simple, practical, and not full of fluff.
Thank you for putting this in a way that anyone can understand.