उत्तर प्रदेश

राजधानी में 83 स्थलों से संचालित होंगे ऑटो-टैंपो स्टैंड, नगर निगम की पार्किंग में वाहन खड़ा करना महंगा

लखनऊ: नगर निगम सदन की बैठक में मंगलवार को राजधानी में ऑटो-टैंपो स्टैंड के लिए प्रस्तावित 83 स्थलों को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। लगभग दो वर्षों से ऑटो-टेम्पो स्टैंड का मामला लटका हुआ था। इसे पूरा करने के लिए चौराहों पर सर्वे तक कर लिया गया था। जिन चिन्हित स्थलों पर स्टैंड के संचालन की कवायद चल रही थी महापौर सुषमा खर्कवाल ने वहीं मंजूरी दे दी है। इसके अलावा नगर निगम की पार्किंग में वाहन खड़ा करना महंगा हो गया है। सदन की बैठक में यूपी नगर निगम (पार्किंग स्थान का सन्निर्माण, अनुरक्षण और प्रचालन) नियमावली-2025” को मंजूरी दे दी है।

शहर में करीब 6200 ऑटो-टेंपो का संचालन होता है। स्टैंड चिन्हित के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर विभागों की संयुक्त कमेटी बनाई गई थी। जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम ने स्टैंड चिन्हित करने लिए संयुक्त सर्वे किया था। नगर निगम ने सदन के माध्यम से स्टैंड बनाकर खुद ही संचालन का फैसला लिया है। इससे अपराधी तत्वों को स्टैंड से बाहर करने में सफलता मिलेगी। उम्मीद है 15 दिनों के भीतर चिन्हित स्टैंड संचालन को लेकर टेंडर जारी कर दिया जाएगा।
बैठक में नगर आयुक्त गौरव कुमार, कार्यकारिणी उपाध्यक्ष चरनजीत सिंह गांधी, नगर निगम के अधिकारियों सहित सभी दलों के पार्षद सदन की बैठक में उपस्थित थे।

स्टैंड पर वार्षिक ये शुल्क लिया जाएगा

वाहन शुल्क (रुपये में)

ई रिक्शा सवारी पांच सीटर 800
ई रिक्शा भार वाहन 800
ई रिक्शा का लाइसेंस शुल्क 200
टेंपो छह सीटर 1000
ऑटो पांच सीटर 800

नियमों का उल्लंघन करने पर लगेगा जुर्माना

अगर कोई भी ई रिक्शा या ऑटो चालक नगर निगम से पारित नियमों का उल्लंघन करता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। अधिकतम जुर्माना 500 रुपये और अपराध सिद्ध होने पर 50 रुपये प्रतिदिनजुर्माना वसूला जाएगा।

ट्रायल के तौर पर विफल होने पर बंद कराया था संचालन

नगर निगम ने पिछले साल पांच चौराहों पर ट्रायल के तौर पर ऑटो-टेंपो स्टैंड शुरू किया था। लेकिन नगर निगम ने छह महीने में ही यह ट्रायल बंद करवा दिया। नगर निगम अफसरों की दलील थी कि टेंपो-टैक्सी एवं ऑटो रिक्शा संयुक्त मोर्चा ठीक तरीके स्टैंड का संचालन नहीं करवा पा रहा था। इसमें चारबाग, दुबग्गा, पॉलिटेक्निक चौराहा, चिनहट तिराहा और टेढ़ी पुलिया चौराहा शामिल थे। इन स्टैंड से कुल 534 ऑटो-टेंपो चल रहे थे। तय शर्तों के मुताबिक, हर ऑटो-टेंपो के लाइसेंस के लिए 2000 रुपये सालाना शुल्क जमा करवाया गया। इसके अलावा टेंपो-टैक्सी एसोसिएशन हर ऑटो से रोजाना 20 रुपये वसूल रहा था।

पार्किंग शुल्क की ये हैं नई दरें

अवधि दो पहिया चार पहिया

1 घंटा 7 रुपये 15 रुपये

2 घंटा 15 रुपये 30 रुपये

24 घंटा 57 रुपये 120 रुपये

मासिक पास 855 रुपये 1800 रुपये

स्मार्ट स्ट्रीट पार्किंग को सदन से मंजूरी

राजधानी की पार्किंग व्यवस्था को अब पूरी तरह स्मार्ट बनाने के लिए नगर निगम सदन से मंजूरी मिल गई है। काफी समय से स्मार्ट पार्किंग परियोजना अटकी पड़ी थी, लेकिन अब सदन की बैठक में महापौर ने प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। शुरुआत में 73 प्रमुख पार्किंग स्थलों पर स्मार्ट पार्किंग सुविधाएं लागू की जाएंगी। इसके लिए पारदर्शी और प्रतिस्पर्धी निविदा प्रक्रिया के जरिए निजी वेंडरों का चयन किया जाएगा। चयनित ऑपरेटरों को कम से कम पांच वर्षों के अनुबंध पर पार्किंग संचालन का अधिकार मिलेगा।

स्मार्ट पार्किंग में ये सुविधाएं मिलेंगी

स्मार्ट पार्किंग अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी, जिससे नागरिकों को एक बेहतर और सुविधाजनक अनुभव मिलेगा। ऑटोमेटिक बैरियर सिस्टम के तहत प्रवेश और निकासी के समय वाहनों के लिए स्वचालित बैरियर लगे होंगे, जिससे मैनुअल हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं रहेगी। सेंसर आधारित पार्किंग स्पॉट में प्रत्येक पार्किंग स्लॉट में सेंसर लगाए जाएंगे, जो यह बताएंगे कि स्लॉट खाली है या भरा हुआ।

इससे वाहन चालक को सही पार्किंग स्पेस ढूंढने में आसानी होगी। इन पार्किंग में डिजिटल पेमेंट सिस्टम लागू किया जाएगा। जहां क्यूआर कोड स्कैनिंग के जरिए वाहन चालक भुगतान कर सकेंगे। मोबाल ऐप के माध्यम से नागरिक रियल टाइम में पार्किंग स्लॉट बुक कर सकेंगे। ऐप के जरिए लाइव ट्रैकिंग और पार्किंग शुल्क का भुगतान भी कर सकेंगे। ऐप और वेब प्लेटफार्म पर पार्किंग की लाइव लोकेशन दिखाई जाएगी, जिससे वाहन चालकों को खाली स्थान की जानकारी पहले ही मिल जाएगी।

स्कूलों के बाहर पार्किंग का पार्षद ने किया विरोध

कांग्रेस पार्षद मुकेश सिंह चौहान ने स्ट्रीट पार्किंग के तहत स्कूलों के बाहर इसे लागू करने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि माता-पिता स्कूल अपने बच्चों को लेने जाते हैं। ऐसे में इस नए नियम से उन पर भार पड़ेगा। भाजपा पार्षद ने उनकी इस बात का विरोध किया। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट पार्किंग होने से सड़क पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी। ऐसे में बहुत से माता-पिता स्कूलों के बाहर बड़ी-बड़ी गाड़ियां लेकर नहीं जाएंगे।

ये प्रस्ताव हुए पास

नगर निगम के पार्कों के अनुरक्षण एवं साफ-सफाई के लिए कार्यदाई संस्थाओं के चयन के लिए कमेटी बनाई जाएगी

औद्यानिक कार्यों के लिए 220 श्रमिक एक वर्ष के लिए संस्था के माध्यम से लगाये जाएंगे

मार्ग प्रकाश विभाग में श्रमिक आवश्यकतानुसार जेम पोर्टल से लिये जाएंगे

इंटीग्रेटेड टाउनशिप नीति 2005 एवं 2014 तथा उप्र टाउनशिप नीति 2023 के तहत हाईटेक टाउनशिप परियोजनाओं एवं विकास प्राधिकरणों से नगर निगम गृहकर एवं जलकर ले सकेगा।

निजी कार्यों के लिए पेयजल टैंकरों की दरें बढ़ाने का प्रस्ताव पास

मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों से प्रति शो 300 रुपये और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों से प्रति शो 100 रुपये शुल्क लिया जाएगा।

पार्क रोड का नाम अब डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग

खुर्रम नगर चौराहा कहलाएगा सीमैप चौराहा

कैरियर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल डेंटल साइंस धैला के चक रोड व नाली की भूमि खसरा संख्या 245, 247 व 249 के विनिमय के प्रस्ताव का विभागीय परीक्षण के बाद निर्णय लिया जाएगा

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button