उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में हुए पेपर लीक में एसटीएफ को एक बड़ा सुराग मिला है, रिपोर्ट्स की माने तो इस पेपर लीक में कही न कही प्रिंटिंग प्रेस के मालिक और ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक का हाथ होने की आशंका है। पेपर लीक मामले का मुख्या आरोपी प्रयागराज निवासी राजीव नयन जो की अभी पुलिस की गिरफ्त में है। मास्टरमाइंड राजीव नयन के संपर्क कई कोचिंग संसथाओ से थे जो की उसे लाखो रुपये देते थे प्रतियोगिता परीक्षाओ के पेपर लीक करने के बदले में।
फ़िलहाल एसटीएफ की कई दिनों के जांच के बाद कई सुराग हाथ लगे है जिसमे से शक के घेरे में प्रिंटिंग प्रेस के मालिक और ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक है जो की पेपर लीक के बाद विदेश भाग गए है। पुलिस भर्ती में बोर्ड की लापरवाही भी सामने आयी है जहाँ पर बोर्ड के अधिकारियो ने बिना जांच के प्रेस और ट्रांसपोर्ट चयन कर लिया। इसके अलवा पेपर को लेकर कोई पुख्ता सुरक्षा इंतेज़ाम भी नहीं किये गए थे। जिसके चलते राजीव नयन के गिरोह ने वेयरहाउस से पेपर निकल कर उसे स्कैन कर वापस रख दिया। लापरवाही इस कदर हुई की पेपर की सील को अधिकारियो ने जांच तक नहीं किया।