अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- अगर वोट की डकैती चलती रही तो सड़कों पर दिखाई देगी देश की जनता

लखनऊ। नेपाल में अव्यवस्था, हिंसा और तनावपूर्ण शांति के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार की विदेश नीति की आलोचना करते हुये कहा कि पहली प्राथमिकता यह होनी चाहिए कि पड़ोसी देशों और सीमाओं पर शांति हो। सपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अखिलेश से पूछा गया कि श्रीलंका, बांग्लादेश के बाद नेपाल में आंदोलन हुआ। क्या वह ऐसी स्थिति भारत में देखते हैं।
इस सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा “वहां की आंतरिक राजनीति में क्या हुआ , उस पर बहुत सारी स्टोरीज आ रही हैं क्योंकि सोशल मीडिया के समय में कोई सीमा नहीं है। नेपाल के संदर्भ में एक पहलू देखकर हम कोई निर्णय नहीं ले सकते हैं। वहां और भी कई सवाल थे। गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई और जिस जनरेशन के बारे में बात रहे हैं वो लोग भी सोशल मीडिया पर कुछ चीजें बता रहे हैं। लेकिन हमारा देश और खुशहाल हो। हम सब यहां भविष्य अच्छा देखना चाहते हैं।”
गोंडा में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली को लेकर अखिलेश ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार आई है, हर क्षेत्र में गिरावट देखने को मिल रही है। जबकि यह अपने आप को डबल इंजन की सरकार बताते हैं। यूपी में समय-समय पर अलग-अलग घटनाएं देखने को मिल रही है। जो डिप्टी सीएम डपट खाकर काम करता हो, उससे खुद अपनी गाड़ी छीन गई हो, उससे क्या उम्मीद कर सकते हैं। पूरा विभाग खराब कर दिया है। चाहे वह सैफई हो, केजीएमयू हो, लोहिया हो या फिर पीएचसी-सीएचसी सबकी हालत खराब है।”
गाजीपुर में भाजपा कार्यकर्ता की हिरासत में मौत के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा “गुजरात के बाद सबसे ज्यादा कस्टोडियन मौतें यूपी में हो रही है। अब जाकर बीजेपी के लोगों को दर्द हो रहा है। कौन लोग हैं जो पीछे से इसको बढ़ावा दे रहे हैं। स्थिति यह है कि अभी तक लोग बाहर जहर खाकर जान दे रहे थे, अब लोग मुख्यमंत्री दरबार पहुंचकर लोग जहर खा रहे हैं। न्याय की आस में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर भी आत्मदाह कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि भाजपा में अंदरूनी लड़ाई का खामियाजा यूपी को नहीं भुगतना चाहिए। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार चरम पर है। याद कीजिए जौनपुर बैंक डकैती में इन्होंने फेक एनकाउंटर किया था। बाद में घटना को मैनेज करने के लिए अपने स्वजातीय को ही मरवा दिया। अखिलेश यादव ने कहा “यह चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि वह वोट की डकैती ना होने दे। हमने यूपी में देखा है कि वोट नहीं निकले तो रिवाल्वर लगाकर लोगों को मतदान के लिए भेजा गया। यहां तक की मुख्यमंत्री ने अपने स्वजातिय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई थी। चाहे वह कुंदरकी का चुनाव हो या रामपुर का चुनाव। यहां तक अयोध्या में 5000 बाहरी लोग भेजे गए थे।
अखिलेश यादव ने कहा अगर इस तरह की और डकैती होगी तो संभव है कि आने वाले कल में देश की जनता भी सड़क पर होगी। सुप्रीम कोर्ट ने समय-समय पर निर्देश दिए हैं। उम्मीद है कि चुनाव आयोग उनका पालन करेगा। जुगाड़ आयोग नहीं बनेगा वोट पूरा बनेगा और पूरा वोट पड़ेगा।” एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मंत्री बेबी रानी मौर्य का जान बुझकर अपमान कराया जा रहा है, उन्हें राज्यपाल से हटाकर यूपी में चुनाव लड़ाया गया था। उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाएगा, लेकिन सिर्फ मंत्री बनाया गया, जो सीएम बने हैं, वही उनका अपमान करा रहे हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि पंजाब में बाढ़ के चलते बड़े पैमाने पर लोगों की जान गई है। फसले चौपट हुई है। जानवर तक मरे हैं। उनकी मांग है कि सरकार पंजाब के लोगों की पूरी भरपाई करें। सिर्फ पंजाब ही नहीं बल्कि जम्मू कश्मीर यूपी उत्तराखंड में भी प्रभावित लोगों की मदद करें। इससे पहले अखिलेश को सिख समाज से जुड़े प्रतिनिधियों ने पगड़ी पहना कर उनका सम्मान किया।इस मौके पर अखिलेश ने भी लखीमपुर किसान आंदोलन में मारे गए मृतकों के परिजनों को सम्मानित करते हुए अखिलेश ने कहा कि लाल पगड़ी खुशी के समय पहनाई जाती है। अब खुशी आने वाली है सपा सरकार बनने वाली है।
उन्होंने कहा कि हमने आश्वासन दिया कि आने वाले समय मे सरकार बनने पर सिख समाज की सभी मांग पूरी करेंगे। किसी समय इन्होंने प्रदेश में आकर खेती कर प्रदेश को खुशहाल बनाया। हमारी सरकार आने पर इनके धार्मिक आयोजन से लेकर, जो संविधान इजाजत देता है वो सम्मान देने का काम करेंगे। इस दौरान अखिलेश ने कहा कि सोना खरीद लो, दिवाली तक दो लाख रुपए प्रति दस ग्राम हो जाएगा। बीजेपी की तरह चलो और मुनाफा कमाओ। सुनने में आया है कि कोई सोना बहुत इकट्ठा कर रहा है। हालांकि सच्चाई कितनी है, मुझे नहीं पता।