भाजपा का नहीं, झूठ का इंजन चल रहा है : अखिलेश यादव

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कोई डबल इंजन नहीं, बल्कि सब झूठ के इंजन चल रहे हैं। झूठ का इंजन राजस्थान में भी चल रहा है।
राजस्थान के अजमेर में अखिलेश यादव ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा ने दिल्ली और राजस्थान के लिए अलग-अलग घोषणा पत्र जारी किए थे, लेकिन सत्ता में आने के बाद किसी पर अमल नहीं किया।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकारें केवल झूठे वादे करती हैं और जनता को भ्रमित करती हैं। किसानों की दुर्दशा पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि “भाजपा सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन वह वादा आज तक अधूरा है। सरकार किसानों की जमीन और मेहनत लूटकर बड़े उद्योगपतियों को सौंप रही है।”
उत्तर प्रदेश की राजनीति पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा की कुनीतियों से परेशान है और अब बदलाव चाहती है। उन्होंने विश्वास जताया कि वर्ष 2027 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी।
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने के लिए इंडिया गठबंधन, कांग्रेस और अन्य सहयोगी दलों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि “हमें पूरा भरोसा है कि बिहार की जनता तेजस्वी यादव और इंडिया गठबंधन को विकास और युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए अवसर देगी।”






**memorylift**
memorylift is an innovative dietary formula designed to naturally nurture brain wellness and sharpen cognitive performance.