उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

आजम खान रिहाई पर अखिलेश ने जताई खुशी, कहा- हमारी सरकार बनने पर सभी मुकदमे लेंगे वापस

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को सपा के संस्थापक सदस्य आजम खान की रिहाई पर खुशी जहिर करते हुए कहा कि राज्य में सपा की सरकार बनने पर खां के खिलाफ दर्ज सभी झूठे मुकदमे वापस लिये जाएंगे।

अखिलेश यादव ने आजम खान की सीतापुर जेल से करीब 23 महीने बाद रिहाई पर प्रतिक्रिया देते हुए संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ”जिस तरह से मुख्यमंत्री जी (योगी आदित्यनाथ) ने अपने मुकदमे वापस लिए हैं… न केवल अपने बल्कि उप मुख्यमंत्री (केशव प्रसाद मौर्य) और तमाम भाजपा नेताओं के मुकदमे वापस लिए हैं। सपा की सरकार बनने पर जितने भी झूठे मुकदमे लगे हैं आजम खां साहब पर, वह सब वापस लेने का काम करेंगे।”

उन्होंने कहा, ”सपा के नेता आजम खान साहब की रिहाई हो चुकी है। इसके लिए मैं अदालत को धन्यवाद देना चाहता हूं और यही हम समाजवादियों को भरोसा था कि अदालत न्याय करेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में एक भी झूठा मुकदमा नहीं लगाया जाएगा या भाजपा सरकार और रामपुर का विधायक (आकाश सक्सेना) और भाजपा के लोग औ एक ऐसा अधिकारी जिसको एक्सटेंशन पर एक्सटेंशन पर एक्सटेंशन पर एक्सटेंशन लगातार मिला है वह अन्याय नहीं करेंगे।”

अखिलेश यादव ने कहा, ”हमारे समाजवादियों के लिए खुशी का समय है कि जहां पर वह आज रिहा होकर जेल से रिहा हुए हैं।” आजम के बसपा में शामिल होने की अटकलें के बारे में पूछे जाने पर सपा प्रमुख ने कोई साफ जवाब नहीं दिया। हालांकि कहा, ”आदरणीय आजम खान साहब समाजवादी पार्टी और उसके संस्थापक नेता जी और हम लोगों के साथ हैं। भाजपा का मुकाबला करने में आज से नहीं, न जाने कब से सबसे बड़ी भूमिका उनकी (आजम) और समाजवादियों की रही है।”

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आज़म खान मंगलवार दोपहर12 बजे के बाद सीतापुर जिला कारागार से करीब दो साल बाद रिहा हो गए। इस दौरान उनके समर्थकों और परिवार के लोगों में खुशी लहर उमड़ पड़ी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button