उत्तर प्रदेश

भारत में 140 करोड़ लोग सनातनी : केवल पूजा पद्धति बदली, बृज भूषण के दबदबे का अर्थ भी समझाया

सद्‌गुरु रितेश्वर जी महाराज ने भारत के 140 करोड़ लोगों को सनातनी बताया है। उन्होंने कहा है कि भारत के रहने वाले सभी लोग एक ही पूर्वज की संतान हैं, केवल उनकी पूजा पद्धति अलग हो सकती है, लेकिन वह सभी सनातनी हैं। इसलिए भारत हमेशा से हिन्दू राष्ट्र रहा है। इस देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने यह बातें पत्रकारों के पूछे गये सवाल के जवाब में कहीं हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि भारत में रहने वाले हर शख्स को संविधान के हिसाब से रहना होगा, चाहे वो कोई बाबा ही क्यों न हो। इसके अलावा उन्होंने बीजेपी के पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह का दबादबा था, दबादबा है और दबदबा बना रहेगा का विशलेषण भी किया। उन्होंने बताया कि आखिर क्या है पूर्व सांसद के दबदबे का रहस्य।

दरअसल, सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज लखनऊ पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने शनिवार को लखनऊ विश्वविद्यालय स्थित  उमा हरिकृष्ण अवस्थी सभागार में पत्रकारों से बात करते हुये राष्ट्रकथा के महत्व पर बात की और यह क्यों जरूरी है, इसे भी बताया। उन्होंने कहा कि देवी भागवत कथा, हनुमंत कथा आदि बहुत समय से चल रहीं थीं, लेकिन इस विषय पर चिंतन हुआ कि जब राष्ट्र सुरक्षित रहेगा, तो सबकुछ रहेगा। इसलिए राष्ट्र की अखण्डता, एकता और सुरक्षा के लिए राष्ट्रकथा कराने पर विचार बना। जिसका श्रेय उन्होंने पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह को दिया।

उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुये कहा कि भारत पहले से हिंदू राष्ट्र हैं, यहां रहने वाला हर भारतीय सनातनी है, सबके पूर्वज एक हैं, बस उनकी पूजा पद्धति अलग हो सकती है। उन्होंने बंगाल में बाबरी मस्जिद के निर्माण पर कहा कि मस्जिद बाबर के नाम पर नहीं पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर बननी चाहिए।

आखिर क्या है पूर्व सांसद के दबदबे का रहस्य

सद्‌गुरु रितेश्वर जी महाराज ने गोंडा में बीजेपी के पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह द्वारा नंदिनी निकेतन में आयोजित 8 दिवसीय राष्ट्रकथा कार्यक्रम में दबादबा था, दबादबा है और दबदबा बना रहेगा की बात कही थी, जिसका आज अर्थ भी समझाया। उन्होंने कहा कि गांव,गरीब और छात्र के उत्थान के लिए कार्य करने वाले का दबदबा हमेशा रहता है और बृज भूषण शरण सिंह इसी तरह का ही काम करते हैं। इस अवसर पर उनके साथ विधायक प्रतीक भूषण सिंह, विधायक डॉ. नीरज बोरा समेत कई लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button