Online Fraud: स्पर्म डोनर से पैसा कमाने का दिया लालच, गवा बैठे अपने पैसे

Online Fraud : जिस तरीके से दुनिया में आधुनिकता बढ़ती जा रही है। उसी तरीके से साइबर फ्रॉड्स भी हद से ज्यादा होने लगे हैं। भारत में ऑनलाइन ठगी को लेकर कई शिकायतें साइबर सेल के पास दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट के मुताबिक एक खबर निकल कर आ रही है, कि बॉलीवुड फिल्म “विकी डोनर” की तरह ही एक व्यक्ति पैसा कमाने के लालच में आकर फस गया। आपको बता दे कि इस ऑनलाइन ठगी में युवक से ₹5000 रजिस्ट्रेशन के रूप में लिया गया। जिसके बाद से और भी पैसे की मांग की गई। जिस पर युवक ने शक होने पर मना कर दिया।
दरसल मामला आगरा के रहने वाले एक युवक का है, जहां पर उसने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट देखा था। जिसमें लिखा था कि स्पर्म लेकर पैसे कमा सकता है। इसी पैसे कमाने के लालच में युवक ने अपनी सारी डिटेल्स एड में पर दिए लिंक में अपनी जानकारी साझा कर दी। युवक ने बताया की जानकारी साझा करने के बाद उसके पास एक कॉल आता है। जिसमें उसे पंजीकरण के तौर पर ₹5000 की मांग की जाती है। जिसपर युवक बातों में आकर कर पैसे दे देता है। बाद में से ओटीपी वगेरा मांगी जाने लगी। जिस वजह से उसे संदेह हुआ और उसने मना कर दिया। युवक ने अपने जमा किए हुए पैसे को जब उस व्यक्ति से मांगा तो उसने अपना फोन बंद कर दिया।
ठगा महसूस होने पर युवक ने इसकी शिकायत साइबर सेल में कर दी। जिसके पास साइबर सेल ने इसकी जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल की रिपोर्ट के मुताबिक अभी इस पर जांच चल रही है। और शिकायत को दर्ज कर लिया गया है।
आपको बता दे कि भारत में जितनी तेजी से आधुनिकता बढ़ती जा रही, उतनी तेजी से साइबर फ्रॉड बढ़ाते जा रहे हैं। आए दिन कोई न कोई खबर साइबर ठगी से जुड़ी हमें सुनने को मिलती है। ऐसी खबर हमें कुछ दिनों पहले सुनने को मिली थी। जिसमें रोहता निवासी ने शेयर बाजार में 6.70 लख रुपए धोखाधड़ी की गई। इसके बाद युवक ने इसकी शिकायत साइबरसेल में कर दी। साइबर सेल ने जांच के दौरान पाया, कि पैसों को कई अकाउंट में भेजा गया जिसके बाद एक्शन लेते हुए सारे अकाउंट को फ्रीज कर, व्यक्ति को उसके पैसे वापस लौटा दिए गए।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
I have read so many articles or reviews on the topic of the blogger lovers except this post
is in fact a nice article, keep iit up. https://Glassi-Freespins.Blogspot.com/2025/08/how-to-claim-glassi-casino-free-spins.html
I hawve ead so many articles or reviews on the topic of the blogger
lovers except this post iss in fact a nice article, keep
it up. https://Glassi-Freespins.Blogspot.com/2025/08/how-to-claim-glassi-casino-free-spins.html