iQOO Z9 5G ने अपना सबसे सस्ता फ़ोन मार्किट में लांच कर दिया है, जिसकी कीमत 25000 हज़ार रुपये भी कम है। इस मोबाइल में आपको 50MP का कैमरा और साथ में आपको 5000mAH की बैटरी के साथ आपको FULL HD+ AMOLED डिस्प्ले आपको देखने को मिलेंगी। इस प्राइस रेंज में मोबाइल को लांच कर iQOO Z9 5G ने मार्किट में आग लगा दी है। आइये जानते है इस मोबाइल में क्या है खास और इस प्राइस रेंज में आपको क्या क्या मिलेगा।
iQOO Z9 5G Specification क्या है ?
iQOO Z9 5G में आपको 5000mAH की बैटरी के साथ 8GB की RAM, जिसमे आपको 128 GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। इसके साथ ही आपको मोबाइल में MediaTek Dimensity 7200 का Processor दिया हुआ है, साथ ही आपको Andriod 14 OS का ऑपरेटिंग सिस्टम इसमें है , इसके अलवा आपको 50MP का बैक कैमरा और आगे 16MP का सेल्फी कैमरा आपको देखने को मिलेगा, साथ ही आपको इसमें In Build फिंगर प्रिंट सेंसर दिया हुआ है।
Specification | Details |
Screen Size | 6.67-inch Full HD+ AMOLED screen with 2400×1080 pixels resolution, 90Hz refresh rate, 360Hz touch sampling rate, HDR 10+, up to 1800 nits peak brightness, DT-Star2 Glass Protection |
Processor | Up to 2.8GHz Octa Core MediaTek Dimensity 7200 4nm processor with Mali-G610 MC4 GPU |
RAM | 8GB LPDDR4x RAM, 128GB / 256GB (UFS 2.2) storage, expandable memory up to 1TB with microSD |
SIM | Hybrid Dual SIM (nano + nano / microSD) |
Operating System | Android 14 with Funtouch OS 14 |
Rear Camera | 50MP rear camera with Sony IMX882 sensor, f/1.79 aperture, OIS + EIS, 2MP depth sensor with f/2.4 aperture, 4K 30fps video recording, LED flash |
Front Camera | 16MP front-facing camera with f/2.0 aperture, 1080p video recording |
Fingerprint Sensor | In-display fingerprint sensor |
Durability | Dust and splash resistant (IP54) |
Dimensions & Weight | Dimensions: 163.17×75.81×7.83mm; Weight: 188g |
Audio | USB Type-C audio, Stereo speakers |
Connectivity | 5G (n1/n3/n5/n8/n28B/n40/n77/n78 bands), Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 6 802.11 ax (2.4GHz + 5GHz), Bluetooth 5.3, GPS/ GLONASS/ Beidou, USB Type-C |
Battery | 5000mAh battery with 44W fast charging |
iQOO Z9 5G की कीमत क्या है ?
iQOO कंपनी ने अपना iQOO Z9 5G को दो कलर में लांच किया एक है ग्रेफीन ब्लू और दूसरा ब्रश ग्रीन। कंपनी ने इसे दो प्राइस रेंज में लांच किया जिसमे 8GB+128GB वेरिएंट की प्राइस 19 हज़ार रखा हुआ है और 8GB+256GB की कीमत 21999 रुपये रखा हुआ है। इस प्राइस रेंज में आपको 6.67 इंच (2400*1080) का डिस्प्ले देखने को मिलेगा, जो की 90Hz का refresh rate सपोर्ट करता है।
iQOO Z9 5G Camera कैसा है ?
कंपनी ने इस मोबाइल फ़ोन में आपको 50MP का 2 बैक कैमरा दिया हुआ है जिसमे आपको Sony IMX882 sensor के साथ F/1.79 aperture (OIS + EIS),इसके अलवा आप इसमें 4K 30fps video recording कर सकते है, LED flash के साथ। मोबाइल में आपको 14MP का सेल्फी कैमरा दिया हुआ जिसमे आपको फेसिंग कैमरा F/2.0 aperture के साथ आप 1080p तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।
iQOO Z9 5G कैसे खरीद सकते है ?
iQOO Z9 5G की फ़्लैश सेल आपको अमेज़न पर देखने को मिलेगी जिसमे प्राइम यूजर इस मोबाइल को 13 मार्च को खरीद सकते है और दूसरे नॉन प्राइम यूजर है उनके लिए ये मोबाइल फ़ोन 14 मार्च से इस फ़ोन को खरीद सकते है। इसके साथ ही जिन यूजर के पास HDFC बैंक या ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड है उन्हें तुरंत 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है।
Thanks for this post, I am a big fan of this site would like to go along updated.
Manna PR, et al priligy and viagra Here s What You Should Eat With Antibiotics
where can i buy misoprostol cytotec This resulted in an apparent difference in the banding patterns at the gel front
I got what you mean , thankyou for putting up.Woh I am delighted to find this website through google.