Chatgpt News In Hindi : तकनीक की इस दुनिया में अब हर कोई आर्टिफिशियल का दीवाना हो गया है। आपको बता दे की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की दुनिया में जब से Chatgpt ने कदम रक्खा है। तभी से हर कोई इसका दीवाना हो गया है। हाल ही में अपने नया फीचर पेश किया है इसमें जीपीटी-4o मॉडल और कई अन्य अपडेट शामिल है। ऐसे में चैटजीपीटी का नया फीचर कनेक्ट एप जो की गूगल ड्राइव और माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव के साथ जोड़ा जा सकता है। यह फीचर अभी तक आधिकारिक तौर पर सारे यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। यह अभी सिर्फ कुछ यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है।
आपको बता दे की Chatgpt ने कुछ दिनों पहले ही अपना Gpt-4o लांच कर दिया। जो की क्या Gpt-4o से काफी ज्यादा फास्ट और रिलायबल होगा। इसके साथ ही इस Gpt-4o में यूजर्स को जो भी आंसर मिलेंगे, वह Gpt-4o बोलकर बताएगी। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी कहा कि Gpt-4o बाकी Chatgpt से कहीं ज्यादा फास्ट और जल्दी आंसर देने में सक्षम है।
रिपोर्ट के मुताबिक के चार गुप्त ने अपना नया अपडेट यूजर्स के लिए ला दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक कनेक्ट फीचर को कुछ यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया। इस नए फीचर्स का फायदा क्या Gpt-4o एंटरप्राइज या बिजनेस यूजर्स को ही सबसे ज्यादा मिलेगा। यूजर्स को कनेक्ट एप में गूगल ड्राइव और माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव को इंटीग्रेशन मिलेगा। इसमें फीचर्स के जरिए यूजर Chatgpt में क्लाउड फाइल्स को भी एक्सेस कर सकते है। फिलहाल Open AI ने आधिकारिक तौर पर अभी यह फीचर सब यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं करवाया।लेकिन जल्द ही या फीचर्स सबके लिए उपलब्ध हो जाएगा।
नए फीचर्स में क्या मिलेगा यूजर्स को
आपको बता दे की Chatgpt क्लाउड इंटीग्रेशन सर्विस के जरिए Chatgpt दस्तावेज स्प्रेडशीट, स्लाइड्स और अन्य दस्तावेजों के एनालिसिस कर सकता है। साथ यूजर्स को summary का भी विकल्प मिलेगा। इस फीचर्स के जरिए यूजर आसानी से किसी भी दस्तावेज को चुनकर उससे जुड़े सवाल भी पूछ सकते हैं। इससे पहले यूजर्स को कॉपी और पेस्ट का ऑप्शन मिलता था। हालांकि अब यूजर सीधे तौर पर किसी भी फाइल को सेलेक्ट कर सकते हैं।
खबरों के मुताबिक कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक तौर पर इस फीचर्स की जानकारी नहीं दी है। फीचर्स को लेकर यह बात सामने निकल कर आई है। कि गूगल और माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से कोई भी अभी तक सूचना नहीं मिली है। इसमें किसको एक्सेस दिया जाएगा। किसी भी तरीके की योजना के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं कि ऐसे में फिलहाल कनेक्ट एप्स को लेकर इंतजार करना होगा।
Поиск в гугле