आईपीएल 2024 अभी शुरू भी नहीं हुआ है पर ऐसा लगता है कि लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो चुकी है क्योंकि सेनापति के बिना सेना बिखर जाती है. पहले गौतम गंभीर के लखनऊ छोड़कर kkr से जुड़ने से और अब लखनऊ की दूसरी बड़ी ताकत केएल राहुल के चोटिल होने के कारण आईपीएल के फर्स्ट हाफ से बाहर होने से अब LSG के पास कोई कुशल नेतृत्व नहीं बचा है. खबर यह आ रही है कि, केएल राहुल की चोट गंभीर है और वे इलाज के लिए लंदन गए हुए हैं. आज 29 फरवरी को LSG ने एक बयान जारी किया जिसमे निकोलस पूरन को उपकप्तानी का जिम्मा दिया गया है. इसका अर्थ है कि केएल राहुल की गैरमौजूदगी में निकोलस ही कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे
आपको बताते चलें कि केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का हिस्सा थे. राहुल ने पहले मैच में 86 रन की शानदार पारी खेली थी लेकिन पहले टेस्ट के बाद राहुल चोटिल हो गए थे. पहले तो जारी अपडेट में यह बताया जा रहा था कि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और तीसरे टेस्ट में राहुल वापसी कर लेंगे। राहुल न ही तीसरे टेस्ट का हिस्सा बने और न ही चौथे और पांचवे टेस्ट का क्योंकि अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार उनकी चोट गंभीर है और उनका इलाज लंदन में चल रहा है. आईपीएल 17 में LSG के लिए निश्चित रूप से यह बड़ा झटका है.