केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद आईएएस अफसर अभिषेक सिंह (IAS Abhishek Singh) का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। अभिषेक सिंह साल 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। पिछले साल अक्टूबर माह में अभिषेक सिंह ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया था।
ऐसा माना जा रहा है कि आईएएस की नौकरी छोड़ने के बाद अभिषेक सिंह राजनीति में कदम रख सकते हैं। श्री सिंह के जौनपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने की भी चर्चाएं तेज हैं। वह लगातार जौनपुर में राजनीतिक और सामाजिक कार्यो में सक्रिय हैं।