बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी आने वाली फिल्म ‘योद्धा’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में सिद्धार्थ के साथ की राशि खन्ना और दिशा पटानी भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली है। इसके दमदार टीज़र के बाद अब निर्माताओं ने फिल्म का ट्रेलर भी जारी कर दिया है। जो लोगों के बीच काफी धूम मचा रहा है।
बतादें, यह फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस और सिद्धार्थ मल्होत्रा के सहयोगी द्वारा समर्थित है। फिल्म के ट्रेलर में सिद्धार्थ अपने दिवंगत पिता के सपनों को पूरा करने का प्रयास करते दिखाई दे रहे हैं। जिसके लिए वह अपनी पहचान के खिलाफ एक सैनिक और गद्दार दोनों की चुनौतीपूर्ण किरदार निभाते हैं। फिल्म का ट्रेलर दमदार एक्शन और रोमांस से भरा हुआ है। फिल्म में सिद्धार्थ और राशि के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है। हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान द्वारा निर्मित, यह फिल्म 15 मार्च, 2024 को सिनेमा घरों में रिलीज होगी।