भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने भारतीय टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन मांगे थे। जिसके अंतिम तिथि 27 मई 2024 थी। मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल, अगले महीने अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले T20 विश्व कप के बाद समाप्त हो जाएगा और माना जा रहा है कि राहुल द्रविड़ आगे इस पद या भूमिका में नहीं रहना चाहते है। आवेदन के अंतिम तिथि खत्म हो गई, लेकिन इस बात का सस्पेंस बना हुआ है कि कौन होगा अगले भारतीय टीम का मुख्य कोच। खबर निकल कर आ रही है कि आवेदन के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जैसे नाम के साथ कुछ फर्जी आवेदन किए गए हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार यह बताया जा रहा है, कि यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को इस चीज का सामना करना पड़ गया था। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘भारतीय टीम के मुख्य कोच पद के लिए गूगल फॉर्म के जरिए 3000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। मालूम हो की मुख्य कोच पद के लिए गूगल फॉर्म के जरिए आवेदन मांगे गए थे। जिसमें कुछ फर्जी आवेदन आए गए। कुछ लोगों ने मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी जैसे हस्तियों के नाम लेकर फर्जी आवेदन किए हैं। इस तरीके का मामला पहले भी BCCI को झेलना पड़ गया था।
इस रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया पिछले साल भी बीसीसीआई को इसी तरह की चीजों का सामना करना पड़ गया था। इस बार भी सामान चीज हुई है। गूगल फॉर्म के जरिए बीसीसीआई ने इसलिए आवेदन मनाया गया। जिससे उम्मीदवारों का निर्णय करने में आसानी हो।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर कोच पद की दौड़ में आगे चल रहे हैं। गंभीर आईपीएल 2024 सीजन में विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मैटर है। हालांकि उन्होंने भी इस मामले को लेकर चुप्पी सधी हुई है। बोर्ड के एक सूत्र में पीटीआई के हवाले से कहा कि ‘समय सीमा ठीक है लेकिन बोर्ड फैसला लेने से पहले कुछ और समय ले सकता है। इस समय t20 विश्व कप की तैयारी में व्यस्त है। इसके बाद श्रीलंका और जिंबॉब्वे के दौरे पर सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा और एमसीए में से कोई सीनियर कोच टीम के साथ जा सकता है। ऐसे में जल्दी क्या है।
Oh my goodness! an amazing article dude. Thanks Nonetheless I am experiencing situation with ur rss . Don’t know why Unable to subscribe to it. Is there anyone getting an identical rss problem? Anybody who knows kindly respond. Thnkx